28 January Today Horoscope: धन, करियर, शिक्षा, भाग्य आदि को लेकर आज कैसा रहेगा दिन, जानें अपना राशिफल
28 January Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों का वर्णन मिलता है. ग्रह-नक्षत्र की चाल से राशिफल का आंकलन होता है. रविवार, 28 जनवरी का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा जानें आज का राशिफल.
![28 January Today Horoscope: धन, करियर, शिक्षा, भाग्य आदि को लेकर आज कैसा रहेगा दिन, जानें अपना राशिफल Today Rashifal 28 january 2024 in hindi horoscope today 28 January Today Horoscope: धन, करियर, शिक्षा, भाग्य आदि को लेकर आज कैसा रहेगा दिन, जानें अपना राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/d7a49cea22bd66744aacb799898ae71f1706383871800466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
28 January Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज रविवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.
ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, रविवार 28 जनवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-
मेष राशि (Aries)-
- दिन - आज का दिन अच्छा रहेगा. संतान के साथ समय बिताना लाभ देगा.
- धन- धन की स्थिति सामान्य रहेगी तथा धार्मिक कार्यों में धन का प्रयोग करना शुभ रहेगा.
- जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी दिन शुभ है. आज उन्नति के अनेक अवसर प्राप्त होंगे, व्यवसाय में वृद्धि के योग भी हैं.
- जीवन साथी - जीवनसाथी को लेकर अच्छा रहेगा. पारिवारिक संबंध मधुर बनेंगे तथा जीवनसाथी के साथ समय बिताना अच्छा रहेगा. प्रेम प्रसंग जिनके चल रहे हो उनके संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी.
- भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा तथा अच्छे लोगों की संगति से लाभ मिलेगा.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा और संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. संतान की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है तथा संतान के द्वारा कोई अच्छा कार्य भी किया जा सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)-
- दिन - वृषभ राशि वालों के लिए दिन कुछ चिंता वाला हो सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें तथा माता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.
- धन- धन संबंधित मामलों में कुछ सावधानी बरतनी की आवश्यकता रहेगी, उधार देने से बचें.
- जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय को लेकर दिन कुछ संघर्ष कार्य स्थितियों में रहेगा. अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी. बनते कार्यों में रुकावट आ सकती है. अधिकारियों से भी विवाद की संभावना रहेंगी.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर संबंध अच्छे रहेंगे.
- भाग्य- भाग्य साथ देने वाला है तथा अपनी मेहनत से बड़े कार्यो को करेंगे और प्रशंसा मिल सकती है.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर ही कुछ चिंता वाला दिन है मन अशांत रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini)-
- दिन - मिथुन राशि वालों को अपनी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे तथा मेहनत से अच्छा धन मिलेगा.
- धन- धन को लेकर परिस्थितियों अच्छी हैं तथा आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बने हैं.
- जॉब तथा व्यवसाय- व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन सामान्य है, उलझे हुए कार्य सुलझने लगेंगे तथा जॉब करने वाले जातकों को भी प्रशंसा मिलेगी.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा है. पारिवारिक जीवन में अच्छा माहौल देखने को मिलेगा.
- भाग्य- भाग्य शुभ है तथा ईश्वर भक्ति में मन लगाए रखें.
- शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर परिस्थितियां अच्छी हैं. शिक्षा में उन्नति के अवसर मिलेंगे जो जहां तक कल संबंधित क्षेत्र में है उन्हें शिक्षा में अधिक लाभ मिलेंगे.
कर्क राशि (Cancer)-
- दिन - कर्क राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. परिवार के साथ समय बिताना लाभ देगा पारिवारिक मामलों को गंभीरता से जांच परख लें.
- धन- की दृष्टि से दिन सामान्य है तथा आवश्यकता अनुसार धन उपलब्ध रहेगा.
- जॉब तथा व्यवसाय- उन्नति के अवसर मिलेंगे तथा बाहर स्थान से संपर्क में भी लाभ मिलेगा. जॉब करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा है. अधिकारियों द्वारा सम्मान मिलेगा तथा सहकर्मी का भी सहयोग मिलेगा.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर परिस्थिति में सामान्य है. छोटा-मोटा मनमुटाव हो सकता है.
- भाग्य- भाग्य पर अधिक विश्वास ना करें अपनी मेहनत पर ही विश्वास रखें.
- शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर छोटी-मोटी चिंताएं हो सकती हैं तथा शिक्षा में भी कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि (Leo)-
- दिन - सिंह राशि वालों के लिए दिन अच्छा है. उलझे हुए कार्य सुलझ जाएंगे.
- धन- धन को लेकर परिस्थितियों सामान्य रहेगी. जीवनसाथी के साथ धन के मामलों पर डिस्कस करें.
- जॉब तथा व्यवसाय- जबॉ को लेकर दिन अच्छा रहेगा. अपने बुद्धि के बल पर समस्याओं को सुलझाएंगे तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को भी आय के अच्छे साधन मिल सकते हैं.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर भी परिस्थितियां ठीक हैं. छोटी-मोटी आम स्तर की चिंता हो सकती है.
- भाग्य- भाग्य अच्छा है. रुकावट के समय संतान से सलाह मशवरा करें.
- शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर परिस्थितियां अच्छी हैं. शिक्षा में अच्छा ज्ञान प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे तथा संतान की तरफ से भी शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. संतान की उन्नति संभव है.
कन्या राशि (Virgo)-
- दिन - कन्या राशि वालों के लिए दिन कुछ परेशानी वाला रहेगा. मानसिक चिंताएं परेशान करेंगी. आप व्यर्थ के विवादों में उलझने से बचें.
- धन- धन के मामले में भी कुछ चिंता जैसी परिस्थितियां हो सकती हैं, जितना संभव हो सकता है धन के मामले में अच्छी तरह से सोच विचार करके निर्णय लें.
- जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय को लेकर परिस्थितियां अच्छी रहेंगी. वाहन से संबंधित काम करने वाले जातकों को लाभ मिलेगा. लेकिन फिर भी बड़े निर्णय लेने से पहले सोच विचार करना आवश्यक है.
- जीवन साथी - जीवनसाथी से झगड़ा होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए विवाद की स्थिति से बचें.
- भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा ईश्वर के प्रति समर्पण तथा विश्वास रखें, समस्याओं का समाधान मिल जाएगा.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा संस्थान को लेकर दिन कुछ चिंता वाला रह सकता है. संतान से मनमुटाव की संभावना है तथा शिक्षा में भी रुकावट उत्पन्न हो सकती है.
तुला राशि (Libra)
- दिन - तुला राशि वालों के लिए दिन अच्छा है. कमाई के अवसर मिलेंगे.
- धन- इसमें धनला प्राप्ति के योग हैं. सरकारी धन भी मिल सकता है इसलिए सरकार से संबंधित किसी कार्य का अवसर मिले तो जरूर करें.
- जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय के मामले में दिन बहुत बढ़िया है. जॉब करने वाले जातकों को उनके कार्य क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारियां दी जा सकती है तथा व्यवसाय करने वाली जाट को के लिए नए संपर्क बनाने से लाभ होगा.
- जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर परिस्थितियों सामान्य रहेगी. गृहस्थ जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
- भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा, यदि भाग्य से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वास करेंगे तो अधिक उत्तम है.
- शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन अच्छा है. शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे तथा शिक्षा में भी उन्नति के अवसर मिलेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
- दिन - वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा तथा उन्नति के अवसर मिलेंगे.
- धन- धन के मामले में भी दिन अच्छा रहेगा, पैसा इन्वेस्ट करने से धन लाभ प्राप्ति हो सकती है.
- जॉब तथा व्यवसाय- जॉब व्यवसाय को लेकर दिन अच्छा है, दोनों में ही उन्नति के योग बने हुए हैं. जॉब करने वाले जातकों को धन से संबंधित मामलों में थोड़ा सा ध्यान रखने की आवश्यकता है.
- जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन सामान्य है. छोटा-मोटा उतार चढ़ाव वैवाहिक जीवन में आ सकता है.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर कुछ चिंतन का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए छोटी मोटी बातों को भी गंभीरता से लें.
धनु राशि (Sagittarius)-
- दिन - धनु राशि वालों के लिए दिन अच्छा है. धार्मिक कार्यों में सहयोग के अवसर मिलते रहेंगे.
- धन- धन को लेकर स्थितियां सामान्य है. लेकिन छोटा-मोटा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
- जॉब तथा व्यवसाय- जॉब वाले जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा तथा जॉब के मामले में यात्रा करना पड़े तो वह लाभ देने वाली है. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर परिस्थितियों सामान्य रहेगी. गृहस्थ जीवन में खुशनुमा माहौल बनेगा तथा प्रेम प्रसंग वाले जातकों के लिए भी परिस्थितियां अच्छी हैं.
- शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन बहुत अच्छा है, जो जातक अकाउंटेंट या बैंक से संबंधित पढ़ाई करते हैं, उन्हें विशेष लाभ है. सन्तान से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे
मकर राशि (Capricorn)-
- दिन - मकर राशि वालों के लिए दिन कुछ चिंता वाला रहेगा, व्यर्थ की परेशानियां घेरती रहेंगी.
- धन - धन संबंधित मामलों में दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा.
- जॉब तथा व्यवसाय- व्यवसाय को लेकर दिन थोड़ा सा उतार चढ़ाव वाला रहेगा और व्यवसाय में समझ कर धन लगाएँ।
- जीवन साथी- जीवनसाथी से मनमुटाव की संभावनाएं रहेंगी.
- भाग्य- भाग्य साथ शायद ना दे, इसलिए अपने मेहनत पर विश्वास रखें.
- शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान को लेकर कुछ तनाव हो सकता है. संतान से विवाद की संभावना है तथा शिक्षा में भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
कुम्भ राशि (Aquarius)-
- दिन - कुंभ राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. छोटे-मोटे उतार चढ़ाव आना आम बात रहेगी.
- धन- धन को लेकर सावधानी बरतें, उधार देने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार करें तथा कर्ज लेना हो तो वह भी सोच समझ कर लें.
- जॉब तथा व्यवसाय- व्यवसाय करने वाले जातक जल्दबाजी में निर्णय न ले, किसी भी डील से पहले अच्छी तरह से जांच कर ले तथा जॉब करने वाले जातकों को अपने कार्य में प्रशंसा प्राप्ति होगी.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर कुछ मनमुटाव हो सकते हैं. क्रोध से बचें तथा झगड़े को यथासंभव डालने का प्रयास करें.
- भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा धार्मिक कार्यों में धन लगाना लाभ देगा.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर परिस्थितियों सामान्य रहेंगी।
मीन राशि (Pisces)-
- दिन - मीन राशि वालों के लिए दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. कुछ छोटी-मोटी उलझने दिक्कत पैदा कर सकती हैं.
- धन- धन को लेकर परिस्थितियों अच्छी रहेगी. धन अच्छी मात्रा में आ सकता है लेकिन उसको रुकने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
- जॉब तथा व्यवसाय- जॉब करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. उन्हें अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा सकता है. व्यवसाय करने वाले जातक धन के लेनदेन में सावधानी बरतें.
- जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर परिस्थितियों सामान्य रहेगी पारिवारिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी.
- भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा तथा भाग्य के बल पर समाज में एक अच्छी छवि बनाएंगे.
- शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन कुछ चिंता वाला रहेगा. पढ़ाई में रुकावट आ सकती है या मन भटक सकता है तथा संतान से झगड़ा की संभावना रहेगी.
ये भी पढ़ें: 27 January Today Horoscope: धन के मामले में कर्क और तुला राशि के लिए अच्छा रहेगा दिन, जानें अपना राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)