एक्सप्लोरर
Advertisement
रविवार को सूर्य देवता की पूजा करने से मिलता है ये लाभ, ऐसे करें पूजा
सूर्य देव ही जीवन के कारक है. सूर्य से जहां हमें प्रकाश और ऊर्जा मिलती है वहीं लोकप्रियता और बुद्धि के भी दाता है. रविवार का दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने का दिन है.
आज की पूजा: रविवार को दिन सूर्य देव की उपासना का दिन माना गया है. मान्यता है कि रविवार को सूर्य देवी की पूजा और व्रत रखने से रोगों से बचे रहते हैं और बल बुद्धि का तीव्र विकास होता है. सभी देवों में सूर्य और चंद्रमा ही ऐसे देव हैं जिन्हें आंखों से देख सकते हैं. सूर्य को ऊर्जा और जीवन का कारक माना गया है. सूर्य की रोशनी कई बीमारियोें से बचाती है.
सूर्य की महिमा को पुराणों में भी बताया गया है. जीवन में सूर्य के महत्व को देखते हुए लोग सुबह उठकर सूर्य को नमन करते हैं. सभी नवग्रहों में सूर्य को ग्रहों के राजा की उपाधि प्राप्त है. सूर्य के कारण ही ऋतुओं का परिवर्तन होता है. सात घोड़ों पर सवार होकर सूर्य बिना थके और रुके निरंतर दौड़ते रहते थे.
पूजा सामग्री
लाल चंदन, गुलाल, कंडेल का पुष्प, लाल वस्त्र और गुड़ से भगवान सूर्य की पूजा की जाती है. पूजा से पूर्व इन सभी वस्तुओं का एकत्र कर लें.
पूजन विधि
स्नान के बाद लाल वस्त्र धारण करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. जल में थोड़ा गंगाजल और लाल चंदन मिला लेना चाहिए इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. इसके बाद सूर्य की वस्तुओं का अर्पण करें. जल चढ़ाते समय इस मंत्र ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए. शाम को सूर्यास्त से पूर्व गुड का हलवा से भोग लगाना चाहिए.
विशेष
सूर्य देव को चढ़ाते समय जल की धारा से ही सूर्य देव को देखना चाहिए.
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion