Tuesday Daan, Hanuman ji: हिंदू धर्म में दान करना बहुत फलदायी माना गया है. गुप्त दान का विशेष महत्व है. निस्वार्थ भावना से किए दान का शुभ फल मनुष्य को कई जन्मों तक प्राप्त होता है. शास्त्रों में दान को सबसे बड़ा धर्म माना गया. मंगलवार का दिन मंगल ग्रह और हनुमान जी को समर्पित है. ऐसे में इस दिन कुछ चीजें दान करने से जीवन के संकट दूर हो जाते हैं. साथ ही मंगल के अशुभ प्रभाव भी कम किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं मंगलवार को क्या दान करना चाहिए.


लाल वस्त-फल


मंगलवार के दिन सुबह के समय लाल रंग के कपड़े और लाल फल जैसे सेब, अनारका दान करना चाहिए. इसके साथ ही चने और उसकी बनी हुई चीजों का दान करना भी शुभ होता है.


मसूर की दाल


जिन लोगों की कुंडली में मांगलिक दोष है वो हर मंगलवार को मंगलदेव का पूजन करें. इस दिन लाल मसूर की दाल दान करने से मंगल के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और विवाह में बाधाएं नहीं आती.


लड्‌डू


मंगलवार को बेसन के लड्‌डू का दान करने से आय में बढ़ोत्तरी होती है और पदोन्नति के लिए भी ये शुभ माना गया है.


नारियल


अच्छी सेहत और बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए इस दिन नारियल का दान करने की सलाह दी जाती है. इससे स्वास्थ लाभ मिलता है.


गुड़


जीवन में तमाम परेशानियां घेर लें और कोई रास्ता न समझ आए तो मंगलवार को हनुमान जी के निमित्त पूजा-पाठ के अलावा गुड़ का दान करना पुण्यकारी होता है. इससे सखु-समृद्धि की प्राप्ति होती है.


Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि कल, जानें जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और नियम


Sawan 2022 Jyotirlinga: केदारनाथ ज्योतिर्लिंग में कैसे हुई बैल रूपी शिवलिंग की स्थापना, जानें क्या है इस धाम के रहस्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.