कई बार कड़ी मेहनत और लगन के बावजूद व्यक्ति को उसकी मेहनत का फल नहीं मिल पाता. नौकरी या व्यापार में  कई बार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. जीवन में ये चुनौतियां इस कदर हावी  हो जाती हैं कि धन  की हानि होने लगती है. इन्हें दूर करने के लिए वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. अगर इन उपायों का सही से पालन किया जाए, तो जीवन की इन समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं कारोबार से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपायों के बारे में. 


मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की उपासना करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. बिजनेस में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन उपायों को करने से असर दिखेगा. आइए जानें.  


- बिजनेस में घाटा या फिर किसी भी प्रकार की रुकावट आ रही हैं, तो हनुमान जी का ये उपाय बहुत कारगार साबित हो सकता है. इसके लिए मंगलवार के दिन मंदिर जाएं और संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन करें. साथ ही, बजरंग बली के समक्ष अपनी प्रार्थना रखें. और वहीं बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें. ऐसा करीब 11 बार करने से बिगड़े हुए काम बनने लग जाते हैं. इन उपाय को करने से बिजनेस में लाभ होगा. 


- बिजनेस की समस्याओं को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करना शुभ माना गया है. मंगलवार को नियमित रूप से स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस काम को करने से बिजनेस में रुके हुए काम भी बनने लग जाते हैं. 


- हनुमान जी की साधना के लिए उनकी फोटो का भी विशेष ध्यान रखें. कहते हैं कि सही स्वरुप की पूजा करने से अच्छा फल मिलता है. अगर आप शांति की कामना करते हैं तो हनुमान जी के ध्यान मुद्रा वाली तस्वीर लगाएं. वहीं, रोगों से मुक्ति के लिए हनुमान जी  की पहाड़ वाली फोटो लगानी चाहिए. 


- बिजनेस में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए हनुमान जी के पीले वस्त्र पहनी वाली तस्वीर लगाएं. ये तस्वीर आप अपने कार्यक्षेत्र में लगा सकते हैं. पीला सिंदूर हनुमान जी को अति प्रिय है और इससे सकारात्मक माहौल बनता है. ऐसा करने से मन शांत रहता है और काम के प्रति स्थिर. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


कल रखा जाएगा भौम प्रदोष व्रत, भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए इस विधि से करें पूजा, जानें पूजन सामग्री


आमलकी एकादशी पारण का शुभ मुहूर्त, जानें पारण के नियम, व्रत खोलने के बाद क्या खाएं और क्या नहीं