Hanuman Ji In Dream Indicate: नींद में सपनों का आना स्वभाविक है. ये सपने अच्छे-बुरे, शुभ-अशुभ संकेत लाते हैं. समुद्रशास्त्र में कई तरह की बातें कही गई हैं. माना जाता है कि सपने हमें भविष्य के बारे में भी संकेत देते हैं. ऐसे में हर तरह का सपना कुछ न कुछ संकेत देता है. कई बार लोगों को सपने में देवी-देवताओं के या उनके वाहन के दर्शन होते हैं, जो कि अलग-अलग संकेत देना चाहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हनुमान जी (Hanuman Ji) भी हमें सपने में कई तरह के संकेत देते हैं, जिन्हें कई बार हम जानकारी की कमी के कारण ही नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके कुछ सपनों के बारे में बता रहे हैं...
हनुमान जी का सपने में दिखना (Hanuman Ji Dreams Indication)
अकसर सोते समय हम सभी लोग कुछ न कुछ सपने देखते हैं. कुछ सपने हमें सुबह तक याद रह जाते हैं, वहीं कुछ हम आंख खुलने के साथ ही भूल जाते हैं. कुछ के संकेत अच्छे या बुरे होते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि किसी भी चीज का सपने में दिखना कुछ न कुछ अवश्य देता है.
कहते हैं कि अगर सपने में संकटमोचन हनुमान जी दिख जाए, तो भविष्य के लिए काफी लाभकारी होता है. वहीं, अगर हनुमान जी के अलग-अलग रूप दिखाई देते हैं, तो उनके अलग-अलग संकेत होते हैं. अगर हनुमान जी बहुत बड़े रूप में आपको दर्शन देते हैं, तो इसका संकेत हैं कि बहुत जल्द आपको दुश्मनों से छुटकारा मिलने वाला है. यानि आपके दुश्मनों का नाश होने वाला है.
ऐसे में हनुमान जी खुद आकर आपकी रक्षा करते हैं और आपके दुश्मनों का नाश करते हैं. ऐसे में हनुमान जी का बहुत बड़ा रूप सपने में देखकर वे डर जाते हैं, लेकिन ये आपके लिए डरने की बात नहीं है. बल्कि वे आपकी रक्षा के लिए आए हैं. अगर आपको हनुमान जी सोते हुए नजर आएं तो समझ लेना आपकी उम्र 1 साल और बढ़ गई है. अगर आपको किसी तरह की कोई बीमारी या कोई रोग है तो वे रोग बहुत जल्द ही ठीक होने वाला है. ऐसे में अगर आपके परिवार में किसी को कोई बीमारी है को आप हनुमान जी से उसके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं.
वहीं, अगर आपको सपने में हनुमान जी मुस्कुराते हुए दिखाई दें तो इस बारे में माना जाता है कि आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होने वाली हैं. इतना ही नहीं, आपको जीवन में किसी चीज की चिंता नहीं होगी और साथ ही आपको मनचाही सफलता हासिल होने वाली है.
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न
Hanuman Puja: मंगलवार के दिन ऐसे करें हनुमान पूजा, मिलेगा विशेष लाभ, कष्ट भी होंगे दूर