मंगलवार के दिन कर लें ये सरल उपाय, मिलेगी हनुमान जी की कृपा, संकट होंगे दूर
हिंदू धर्म में किसी न किसी देवी-देवता की पूजा का विधान है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. कहते हैं इस दिन हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करने से भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं.
![मंगलवार के दिन कर लें ये सरल उपाय, मिलेगी हनुमान जी की कृपा, संकट होंगे दूर tuesday hanuman ji remedy do these simple upay on tuesday to pleased hanuman ji मंगलवार के दिन कर लें ये सरल उपाय, मिलेगी हनुमान जी की कृपा, संकट होंगे दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/b6e9b9b9fa5dbce12b6aec4c6bc89899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हिंदू धर्म में किसी न किसी देवी-देवता की पूजा का विधान है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. कहते हैं इस दिन हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करने से भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन निष्ठा और नियम के साथ उपासना की जाए, तो भक्तों को मनचाहा फल मिलता है.
धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा, व्रत आदि के साथ-साथ अगर कुछ उपाय भी कर लिए जाएं तो वे जल्द प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी के किन उपायों को करने से उनकी कृपा पाई जा सकती है.
मंगलवार को करें ये उपाय
- धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन सौन्दर्यप्रसाधन नहीं खरीदना चाहिए. अगर मंगलवार के दिन आप ऐसा करते हैं तो वैवाहिक संबंधों में दरार आ जाती है.
- मंगलवार के दिन दूध से बनी चीजें खरीदने से भी परहेज करें. बर्फी, रबड़ी और कलाकंद मंगलवार के दिन बिल्कुल न खरीदें. दूध को चंद्रमा का कारक माना गया है.
- इस दिन हनुमान जी के मंदिर से जाकर उनका सिंदूर मस्तक पर जरूर लगाएं. वहीं, आज के दिन जरूरतमंदो को सामर्थ्य अनुसार दान-दक्षिणा करें.
- धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन काले रंग के वस्त्र नहीं खरीदें. संभव हो तो इस दिन काले रंग के वस्त्र पहनना भी परहेज करें. मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनें.
- जीवन में आ रही परेशानियों और बाधाओं को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
- बजरंग बली का सच्चा भक्त भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनके नाम का व्रत जरूर रखते हैं. मंगलवार के दिन रखा गया हनुमान जी के नाम के व्रत में आप सिर्फ एक समय ही बिना नमक का खाना खा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ऑफिस की टेबल का वास्तु में होता है अहम रोल, तेजी से तरक्की पाने के लिए रख लें इन बातों का ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)