Mangalwar Upay: आज जरूर कर लें हनुमान जी के ये महाउपाय, हर मनोकामना होगी पूरी
Hanuman Ji Tuesday Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. कहते हैं कि इस दिन श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की पूजा आदि करने से पवनपुत्र हनुमान की कृपा प्राप्त होती है और संकटों का नाश होता है.
Hanuman Ji Tuesday Upay: मंगलवार का दिन श्री राम भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) को समर्पित है. कहते हैं कि इस दिन श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji Puja) आदि करने से पवनपुत्र हनुमान की कृपा प्राप्त होती है और संकटों का नाश होता है. इस दिन संकटमोचन की विधि पूर्वक पूजा करने और कुछ उपाय अपनाने से जीवन की सभी परेशानियों और समस्याओं से छुटकारा मिलता है. मंगलवार के दिन किए गए खास उपाय (Tuesday Upay) से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इतना ही नहीं, ज्योतिषियों का कहना है कि मंगलवार के दिन किए गए इन उपायों को करने से आपको राजयोग की प्राप्ति भी हो सकती है. आइए जानते हैं हनुमान जी को प्रसन्न करने वाले उपायों के बारे में .
- ज्योतिषियों के अनुसार हनुमान जी को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन बजरंगबली को केसर के सिंदूर के घी से भोग लगाएं.
- मान्यता है कि मंगलवार के दिन मंदिर जाकर राम नाम का जाप करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है और आने वाले संकट को दूर करते हैं.
- अगर संभव हो तो मंगलवार के दिन व्रत रखकर गरीबों को भोजन कराएं. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से धन और अन्न की कमी नहीं होती.
- हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन चोला चढ़ाएं. इस दिन सुंदरकांड का पाठ करने बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है.
- ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं.
- कहते हैं कि मंगलवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर एक वट वृक्ष के पत्ते पर लाल रंग के पेन से अपनी इच्छा लिखें और हनुमान जी के चरणों में अर्पित करे दें. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
- अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं. इससे आपको सफलता मिलेगी.
- आर्थिक तंगी दूर करने और धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं.
- अगर रात में बुरे सपने आते हैं, तो मंगलवार के दिन पैरों में फिटकरी रखें और पैरों से हटाने के बाद उसे सुन-सान स्थान पर फेंक दें.
- मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने बैठ कर श्री राम चन्द्र के किसी भी एक मंत्र का जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जब तक मनोकामना पूर्ण न हो, तब तक इस उपाय को करते रहें.
Vinayaka Chaturthi 2021: कल है विनायक चतुर्थी, जानें गणपति की पूजा का सबसे उत्तम समय, पूजन विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.