Mangalvaar ke Upay: मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाते हैं बजरंगबली
Mangalvaar Ke Upay : मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन है. माना जाता है कि अगर मंगलवार को नियमों का पालन ना करें तो हनुमान जी नाराज हो जाते हैं. तो आप जान लें वो बातें जो हमें नहीं करनी चाहिए.
Mangalvaar Ke Upay :मंगलवार का दिन हनुमान पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इस दिन बजरंगबली की पूजा का विधान है. इस दिन पूरे श्रद्धा-भाव से हनुमान जी की पूजा की जाए और विशेष बातों का ध्यान रखा जाए तो शुभ फल की प्राप्ति जरुर होती है. ऐसा माना जाता है कई लोगों का मंगल भारी होता है अगर इस दिन हनुमान जी की आराधना की जाए तो सब मंगल ही मंगल होता है. लेकिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आपको भूल कर भी इन कामों को नहीं करना चाहिए.
मंगलवार के दिन भूलकर भी ना करें ये गल्ती
- हनुमान जी को भूल कर भी दूध से बनी मिठाई का भोग नहीं लगाना चाहिए, इससे बंजरबली रुष्ट हो जाते है. हनुमान जी को बूंदी, बसेन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए, ये भगवान को बहुत प्रिय है.
- मंगलवार के दिन मांस और मंदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन इनका सेवन निषेध हैं. ये सभी चीजें तामसिक हैं, इनको ग्रहण करने से आपको अपने जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- अगर आप मंगलवार के दिन बजरंगबली का व्रत रखते हैं तो आपको भूलकर भी इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
- मंगलवार के दिन किसी को उधार पर पैसा नहीं देना चाहिए क्योंकि इस दिन दिया गया उधार वापस नहीं आता. तो बहुत सोच समझ कर ही इस दिन किसी को पैसा दें, क्योंकि बाद में उस पैसे को वापस लेने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.
- हमें मंगलवार के दिन ब्रह्मचर्य के पालन करना चाहिए. इस दिन प्रणय संबंध नहीं बनाने चाहिए. ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि हनुमान जी ने अपने पूरे जीवन भर ब्रह्मचर्य का ही पालन किया.
- मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.अगर आपको इस दिन यात्रा करनी पड़ भी जाए ,तो घर से गुड़ खाकर निकलें.
- इस दिन शुक्र और शनि से जुड़ा कोई काम नहीं करना चाहिए. इस दिन वस्त्र भी हमें लाल या नारंगी रंग के पहनने चाहिए. ध्यान रहे इस दिन काले या नीले रंग के वस्त्र बिलकुल भी धारण ना करें.
- मंगलवार के दिन हमें नाखुन नहीं काटने चाहिए, न ही बाल कटवाने चाहिए और ना ही दाढ़ी बनवानी चाहिए. इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए.
इस दिन ध्यान रखें कि किसी से वाद-विवाद में ना पड़े, क्योंकि मंगल के दिन अगर आप मंगल कार्य नहीं करेंगे तो जीवन भर लड़ाई झगड़ा कर के पछताना पड़ सकता है.
तो आप भी हर मंगल रखें इन छोटी बातों का ध्यान, क्यों ध्यान रखने से ही होगा आपका कल्याण, क्योंकि हनुमान जी की कृपा पाने का सबसे आसान तरीका है बजरंगबली को खुश रखना.
Good Morning Tips: सुबह उठकर भूलकर भी न करें ये काम, पूरा दिन हो सकता है खराब
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.