Tuesday Worship: हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji Puja) का विशेष महत्व है. हनुमान जी (Hanuman Ji) के मात्र सुमरिन करने से ही भक्तों के सभी कष्ट और बाधाएं मिनटों में दूर हो जाते हैं. मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. भगवान हनुमान को मंगलवार का दिन समर्पित है. वैसे तो हनुमान जी की पूजा कभी भी किसी भी समय श्रद्धा से की जा सकती है और भक्तों के सच्चे मन से याद करने पर वे दौड़े चले आते हैं. लेकिन मंगलवार और शनिवार के दिन उनकी विशेष रूप से साधना करने पर उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार (Tuesday Hanuman Ji Puja) का दिन तो सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना गया है. आइए जानते हैं हनुमान जी की पूजा से जुड़े उपायों (Hanuman Ji Puja Remedy) और लाभ के बारे में कुछ बातें.
ये भी पढ़ेंः Know Your Rashi: इन 4 राशि के लोग किसी के दबाव में नहीं करते काम, होते हैं मन के मौजी
कब करें हनुमत साधना
अगर आप किसी मनोकामना के लिए हनुमान जी की दैनिक साधना शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए मंगलवार का दिन खास होता है. इसके लिए किसी विशेष मुहूर्त की जरूरत नहीं है. मंगलवार के दिन पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
इस स्वरूप का करें ध्यान
हनुमान जी की साधना करने में उनके स्वरूप का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर आप मन की शांति की तलाश कर रहे हैं, तो ध्यान मुद्रा में हनुमान की मूर्ति या फोटो की पूजा करनी चाहिए. सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए बजरंग बली की पंचमुखी (Panchmukhi Hanuman Ji) तस्वीर की पूजा करें. जीवन में दोषों और बाधा को दूर करने के लिए पहाड़ उठाएं हुए हनुमान जी की साधना करना उत्तम रहता है. अगर किसी वरदान और सफलता की कामना के लिए आशीर्वाद मुद्रा वाली हनुमान जी की मूर्ति की पूजा करनी चाहिए.
हनुमत पूजा के नियम (Rules Of Hanuman Ji Puja)
मान्यता है कि बजरंग बली की पूजा हमेशा लाल रंग के फूलों से करें. हनुमान जी की दीपदान करने वाली बाली के लिए लाल रंग की सूती धागे का उपयोग करना चाहिए. इतना ही नहीं, हनुमान जी को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद हमेशा शुद्ध घी का होना चाहिए. साथ ही, हनुमान जी को तुलसीदल भी चढ़ाएं. इसी प्रकार तुलसी की माला भी बजरंग बली को चढ़ाई जा सकती है.
पूजा के दौरान रखें ध्यान (Keep These Things In Mind During Hanuman Ji Puja)
हनुमान जी की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी है. हनुमान जी की पूजा करने वाले साधक को पूजा वाले दिन ब्रह्मचर्य का अवश्य पालन करना चाहिए. इतना ही नहीं, इस दिन स्त्री संसर्ग से दूर रहना चाहिए. हनुमान जी के मंत्र आदि का जाप करना चाहिए. वहीं, महिलाएं ध्यान रखें कि वे हनुमान जी की मूर्ति को स्पर्श नहीं करें. हनुमान जी को चरणामृत नहीं चढ़ाते, इस बात का ध्यान जरूर रखें.
ये भी पढ़ेंः Happy Lohri 2022 Geet: लोहड़ी पर्व के दौरान गाएं ये खूबसूरत लोहड़ी गीत, जिनके बिना अधूरा है ये त्योहार
हनुमान जी की पूजा का उपाय (Hanuman Ji Puja Upay)
शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी को पूजा के दौरान मीठे पान (Meetha Paan Offer To Hanuman Ji) का एक बीड़ा अर्पित करने से हर कार्य में शीघ्र सफलता हासिल होती है. इतना ही नहीं, मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर सिंदूरी चोला चढ़ाने से भी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. वहीं, मंगलवार को हनुमान मंदिर में लाल या केसरिया ध्वज भी चढ़ा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.