Tulsi Niyam: तुलसी को बहुत पवित्र माना जाता है. तुलसी का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ होता है, हिंदू धर्म में लगभग हर घर में तुलसी का पौधा होता है. लेकिन घर में तुलसी का पौधा रखने से पहले आप इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखें तो आपको शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.


तुलसी के नियम (Tulsi Ke Niyam)



  • तुलसी के आसपास कभी भी गंदगी ना रखें, हमेशा तुलसी को साफ जगह स्थापित करें,जहां तुलसी जी स्थापित करें वहां कभी भी अंधेरा नहीं होना चाहिए, तुलसी को हमेशा खुली हवा में रखें.

  • तुलसी कभी भी जमीन पर ना लगाएं, इन्हें हमेशा मिट्टी के गमले में ही लगाए. इनके आस-पास कोई कोई कांटे वाला पौधा भूलकर भी ना लगाएं.

  • तुलसी को लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी में सुबह शाम शुद्ध देसी घी का दीपक जरुर जलाएं और इस मंत्र का जाप जरुर करें. 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः' 

  • इस मंत्र के जाप से आप भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण को नमस्कार करते हैं और आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस मंत्र के जाप से महा लक्ष्मी की कृपा आपकर बनी रहती है आपके घर में सकारात्मकता का वास होता है.

  • तुलसी का पौधा अगर सूख जाता है तो इसे घर में बिलकुल ना रखें. इससे आपका भाग्य खराब हो सकता है.

  • तुलसी के पत्तों को घर से बाहर कभी ना फेंके इसे तुलसी के पौधे की मिट्टी में डाल दें.

  • तुलसी की पत्तियों को बेवजाह बिलकुल ना तोड़े, केवल पूजा या ,सेहत के प्रयोग के लिए आप इसको तोड़ सकते हैं. सूर्य अस्त के बाद बिलकुल भी ना तोड़े.

  • तुलसी को हमेशा ब्रह्म स्थान यानि उत्तर पूर्व दिशा यानि  नार्थ इस्ट या नार्थ में ही स्थापित करें. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी.

  • रविवार के दिन तुलसी के पत्तों को बिलकुल ना तोड़े और न ही छुएं.


Motivational Quotes: कठिन हालातों करें इस तरह व्यवहार, सफलता की राह होगी आसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.