(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tulsi Mantra: तुलसी का पौधा घर में रखने से दूर होती है दरिद्रता, रोज छूकर ये मंत्र बोलने से पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं
Tulsi Puja: तुलसी के पौधे को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना गया है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है. कहते हैं कि भगवान विष्णु जी को तुलसी बेहद प्रिय है.
Tulsi Plant Mantra: तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना गया है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है. कहते हैं कि भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) को तुलसी बेहद प्रिय है. इसलिए उनकी पूजा के समय उन्हें तुलसी पत्र अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं. मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा होने पर नियमित रूप से उसकी पूजा की जानी चाहिए. शाम को तुलसी के आगे दीपक जलाना चाहिए. इतना ही नहीं, कहते हैं कि घर में तुलसी का पौधा होने से दरिद्रता और दुर्भाग्य नहीं आता.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. कहते हैं घर में जहां तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और शंकर का निवास होता है. घर में तुलसी का पौधा रखने से नकारात्मकता दूर होती है. कहते हैं कि अगर तुलसी के पौधे को छूकर इस मंत्र का जाप किया जाए, तो आप मनचाहा फल पा सकते हैं. आइए जानते हैं तुलसी मंत्र (Tulsi Mantra) के बारे में और मंत्र का जाप कैसे करें.
तुलसी मंत्र (Tulsi Mantra)
महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते..
इस मंत्र का जाप नियमित रूप से तुलसी पत्र को या पौधे को छूते हुए करना चाहिए. इससे व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं.
मंत्र से पहले रखें इन बातों का ध्यान (Point Keep In Mind Before Chanting Tulsi Mantra)
1. कहते हैं कि तुलसी मंत्र का जाप करने से पहले अपने ईष्टदेव की पूजा अवश्य करें. इसके बाद ही तुलसी मंत्र का जाप करना चाहिए.
2. तुलसी मंत्र का जाप करने से पहले तुलसी को प्रणाम करें और पौधे में शुद्ध जल अर्पित करें.
3. इसके बाद तुलसी जी का शृंगार अवश्य करें. शृंगार में हल्दी और सिंदूर चढ़ाएं. इसके बाद तुलसी जी के आगे घी का दीपक, धूप और अगरबत्ती जलाएं.
4. फिर उनके आगे 7 बार परिक्रमा लगाएं और ऊपर बताएं गए मंत्र का जाप करें. इसके बाद तुलसी जी को छूकर अपनी सभी मनोकामनाएं बोल दें.
Tulsi Rules: घर में तुलसी का पौधा लगाने से पहले जान लें ये नियम, भूलकर भी इस तरह से न तोड़ें तुलसी