तुलसी के आसपास ये चीजें रखने से सूख सकता है पौधा, मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखने के लिए रखें इनका ध्यान
तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना गया है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं.घर परिवार में सुख-शांति बनाए रखने के लिए तुलसी के पास इन चीजों को रखने से परहेज करें.
![तुलसी के आसपास ये चीजें रखने से सूख सकता है पौधा, मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखने के लिए रखें इनका ध्यान tulsi plant rules do not keep these things around basil otherwise bad times will start तुलसी के आसपास ये चीजें रखने से सूख सकता है पौधा, मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखने के लिए रखें इनका ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/20d26ef77fe66892ea388dc070d69dcf_0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय स्थान प्राप्त है. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना गया है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं. ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा हरा-भरा होने पर घर में खुशहाली और सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. शास्त्रों के अनुसार घर परिवार में सुख-शांति बनाए रखने के लिए तुलसी के पास इन चीजों को रखने से परहेज करें.
तुलसी के पास न रखें ये चीजें
-धार्मिक मान्यता है कि जहां तुलसी का पौधा रखा होता है, वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. तुलसी का सूखने या मुरझाने की वजह इसकी अशुद्धता हो सकती है. ऐसे में तुलसी के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें.
-तुलसी के पास जूठे बर्तन, जूते-चप्पल, झाड़ू या कचरा नहीं होना चाहिए. वहीं, तुलसी के साथ दूसरे फूल-पत्तियां नहीं लगाएं. मान्यता है कि जिस गमले में तुलसी का पौधा होता है, उसमें दूसरे पौधे नहीं लगाने चाहिए. तुलसी में दूध मिला हुआ जल चढ़ाने से वे हरी-भरी रहती है.
- शाम के समय तुलसी में जल चढ़ाना शुभ नहीं होता. इसके अलावा, तुलसी के पास जल से भारा हुआ पात् भी न रखें. साथ ही, तुलसी को दीया दिखाने के बाद वहां से हटा देना चाहिए, कहते हैं कि तुलसी के नीचे बुझा हुआ दीया रखना अशुभ होता है.
- घर में तुलसी को चुनरी पहना कर रखें. इस बात का भी ध्यान रखें कि चुन्नी पुरानी होने पर उसे एकादशी या किसी अन्य शुभ मुहूर्त में बदल देना चाहिए.
- सौभाग्य वृद्धि के लिए बाल बांधकर और मांग में सिंदूर लगाकर तुलसी में जल अर्पित करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
घर की दक्षिण दिशा में संभलकर रखें ये चीजें, इन चीजों को रखने से आ सकती है दरिद्रता
इन राशि के जातकों में दिल जीतने का होता है खास गुण, लजीज खाना पकाने में होते हैं माहिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)