(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tulsi Puja: एकादशी और रविवार के दिन तुलसी पर क्यों नहीं चढ़ाते हैं जल? क्या आप जानते है?
Tulsi Plant Astrology: तुलसी पर जल अर्पित करना बेहद शुभ होता है. इससे घर में सकारात्मकता आती है. तुलसी पर जल चढ़ाने के कुछ खास नियम होते हैं. रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं देना चाहिए.
Tulsi Puja Niyam: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. यही वजह कि लगभग हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. तुलसी जी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहती है. धार्मिक दृष्टि से नियमित रूप से तुलसी की पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. तुलसी के पौधों में जल चढ़ाने से विशेष लाभ मिलते हैं लेकिन रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल नहीं देना चाहिए. आइए जानते हैं इसके पीछे क्या धार्मिक कारण है.
रविवार को नहीं देना चाहिए तुलसी में जल
नियमित रूप से तुलसी जी को जल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन शास्त्रों के मुताबिक रविवार के दिन तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन तुलसी माता भगवान विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. रविवार के दिन उन्हें जल चढ़ाने से उनका व्रत खंडित हो जाता है इसलिए इस दिन तुलसी को जल नहीं अर्पित करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने से नकारात्मक शक्तियों का वास होता है.
एकादशी के दिन क्यों नहीं देते तुलसी में जल
शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन ना तो तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए और ना ही इस दिन तुलसी में जल चढ़ाना चाहिए. देवउठानी एकादशी के दिन माता तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ कराने की परंपरा है. माना जाता है कि माता तुलसी हर एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु के लिए निर्जल व्रत करती हैं. इसलिए एकादशी के दिन भी तुलसी में जल अर्पित करनी की मनाही होती है.
ये भी पढ़ें
Geeta Gyan: मनुष्य का डर उसे देता है खास संकेत, गीता में श्रीकृष्ण ने दिए हैं ये उपदेश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.