Tulsi Mantra: हिंदू धर्म में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है. तुलसी के पौधे को पूजनीय स्थान प्राप्त है. यही नहीं तुलसी जी को मां लक्ष्मी का रूप भी माना गया है. कार्तिक मास में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है. कहते हैं कि भगवान विष्णु जी को तुलसी अत्यंत प्रिय है. इसलिए श्री हरि की पूजा में तुलसी पत्र अवश्य शामिल करें. कहते हैं कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह किया जाता है. भगवान विष्णु के अवतार शालीग्राम के साथ तुलसी जी का विवाह किया जाता है. 


कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु चार माह के बाद योग निद्रा से जागते हैं. और अपना कार्यभार संभालते हैं. इस साल देवउठनी एकादशी 14 नवंबर के दिन है. लेकिन इस बार उसी दिन तुलसी विवाह नहीं किया गया. बल्कि तुलसी विवाह 15 नवंबर यानी कल के दिन किया जाएगा. क्योंकि 14 नवंबर के दिन रविवार होने के कारण तुलसी जी को झूना भी पाप माना जाता है. इस लिए तुलसी जी का शालीग्राम के साथ विवाह कल के दिन किया जाएगा.



मान्यता है कि तुलसी विवाह के दिन आर्थिक तंगी को दूर करने  के लिए तुलसी पूजा के समय इस मंत्र का जाप (Tulsi Mantra Jaap) किया जाए, तो मनचाहा फल प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में. 


तुलसी मंत्र  (Tulsi Mantra)


- महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते..



तुलसी के पत्तों को छूते हुए इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करना चाहिए. कहते हैं कि इससे व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं.



मंत्र से पहले रखें इन बातों का ध्यान  (Point Keep In Mind Before Chanting Tulsi Mantra)


1. तुलसी मंत्र के जाप से पहले ईष्ट देव की पूजा करें. इसके बाद ही तुलसी मंत्र का जाप करें. 


2. मंत्र जाप शुरु करने से पहले तुलसी को प्रणाम करना चाहिए और पौधे में शुद्ध जल अर्पित करने के बाद ही मंत्र का जाप शुरू करें.


3. फिर तुलसी जी का शृंगार हल्दी और सिंदूर चढ़ा कर करें. इसके बाद तुलसी जी के आगे घी का दीपक, धूप और अगरबत्ती जलाएं. 


4. तुलसी जी के पौधे की 7 बार परिक्रमा लगाएं. इसके बाद ऊपर बताए गए मंत्र का जाप करें. जाप के बाद तुलसी जी को छूकर सभी मनोकामनाएं बोल दें. 


Tulsi Vivah 2021: आज तुलसी विवाह के खास मौके पर कर सकते हैं ये उपाय, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं


Tulsi Chalisa: तुलसी चालीसा पाठ के ढेरों लाभ, समस्त रोग-दोष का होता है नाश, घर में होता है सुख-समृद्धि का आगमन