Tulsi vivah 2022: हिंदू मान्यताओं के मुताबिक देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा के बाद जाग्रत होते हैं. कहते हैं कि जो इस दिन श्रीहरि की पूजा करता है उसका भाग्य भी जाग जाता है और जीवन में खुशहाली आती है. इस दिन भगवान विष्णु के विग्रह स्वरूप शालीग्राम जी और माता तुलसी का विवाह भी कराया जाता है. इस साल तुलसी विवाह 4 और 5 नवंबर 2022 को है. कहते हैं कि तुलसी विवाह कराने से दांपत्य जीवन में खशुहाली आती है. जो लोग 5 नवंबर को तुलसी विवाह करा रहे हैं आइए जानते हैं इस दिन का मुहूर्त, विधि


तुलसी विवाह 2022 मुहूर्त (Tulsi Vivah 2022 Muhurat)


हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 04 नवंबर 2022 को शाम 06 बजकर 08 मिनट से आरंभ हो रही है. द्वादशी तिथि का समापन 05 नवंबर 2022 को शाम 05 बजकर 06 मिनट खत्म हो जाएगी. इस दिन एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा.



  • ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04:55 - सुबह 05:47

  • अभिजीत मुहूर्त  - सुबह 11:48 - दोपहर 12:32

  • विजय मुहूर्त - दोपहर 02:01  - दोपहर 02:45

  • गोधूलि मुहूर्त - शाम 05:41 - शाम 06:07


तुलसी विवाह 2022 शुभ योग (Tulsi Vivah 2022 Shubh yoga)


तुलसी विवाह के दिन शुभ योग बन रहा है जो इस दिन के महत्व में वृद्धि कर रहा है. इस दिन रवि योग का संयोग बन रहा है. इसमें पूजा या कोई शुभ कार्य करने से उसमें सफलता प्राप्त होती है.


रवि योग - 11.56 PM - 06.40 PM, 06 नवंबर 2022


कैसे कराएं तुलसी विवाह ? (Tulsi vivah vidhi)



  • तुलसी के गमले को दुल्हन की तरह सजाएं. जहां विवाह कराना है वहां गंगाजल छिड़कें और फिर पूजा की चौकी पर तुलसी का गमला रखें

  • गमले के ऊपर गन्ने का मंडप बनाएं. गमले में शालीग्राम जी को रखें.

  • सबसे पहले दूध में भीगी हल्दी शालीग्राम जी और तुलसी माता को लगाएं. विवाह की रस्में निभाते हुए मंगलाष्टक का पाठ करें.

  • अब तुलसी को लाल चुनरी ओढ़ाएं. कुमकुम, मेहंदी, सिंदूर और विष्णु जी के शालीग्राम रूप को भाजी, बोर, मूली, आंवला अर्पित करें.

  • कपूर की आरती करें (नमो नमो तुलसा महारानी, नमो नमो हरि की पटरानी)

  • 11 बार तुलसी जी की परिक्रमा करें और भोग लगाएं. एकादशी व्रत का पारण इसी प्रसाद से करें.


Dev Diwali 2022: देव दिवाली क्यों मनाई जाती है, काशी से है इसका गहरा संबंध, जानें ये कथा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.