Tulsi Vivah 2023 In Hindi: साल 2023 में तुलसी विवाह 24 नवंबर के दिन पड़ रहा है. इस दिन तुलसी माता का विवाह भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम के साथ कराया जाता है. संध्या के समय तुलसी विवाह किया जाता है. सुहागिन महिलाएं इस विवाह को करवाती हैं तो उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है. तो आप भी इस पावन दिन के अवसर पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश और दें इस शुभ दिन की बाधई. (Happy Tulsi Vivah 2023).
देवी तुलसी और भगवान विष्णु आपको दुनिया की सभी अच्छाइयों का आशीर्वाद दें.
आपको सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिले.
आपको और आपके परिवार को तुलसी विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे,
सज गई उनकी जोड़ी.
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए,
जल्दी ले के आओ पिया डोली.
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं.
गन्ने का मंडप सजायेंगे हम,
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम.
आप भी होना खुशियों में शामिल,
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम.
तुलसी विवाह की अनंत बधाई और शुभकामनाएं.
सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी मां विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा
शुभ तुलसी विवाह
तुलसी विवाह का पवित्र दिन
आपको अच्छा स्वास्थ्य, धन, शांति,
समृद्धि और गहन खुशियाँ प्रदान करे.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
तुलसी विवाह का शुभ अवसर है,
मेरी कामना है कि आप देवी तुलसी
और श्री विष्णु का दिव्य विवाह देखें.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
देवी तुलसी और श्री विष्णु की कृपा
आप पर बनी रहे.
सुखी और आनंदमय तुलसी विवाह की शुभकामनाएं.
आपको सपनों का जीवनसाथी मिले
और मां तुलसी आप पर अपना सर्वोत्तम आशीर्वाद बरसाएँ.
शुभ तुलसी विवाह.
हर घर के आंगन में तुलसी विराजमान है, ये तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में ये तुलसी रहती है, वो घर स्वर्ग सामान है.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं.
आपके घर भी मंगल गीत गाएं जाएं
इस तुलसी विवाह आपके घर सुख-समृद्धि आएं
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं.
Tulsi Vivah 2023: इस विधि से करें तुलसी विवाह, जीवन के सारे कष्ट हो जाएंगे दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.