(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Turmeric Upay: गुरुवार के दिन हल्दी के ये 5 उपाय बदल सकते हैं आपकी तकदीर, आप भी अजमा कर देखें
Thursday Turmeric Remedy: हिंदू धर्म में हर दिन का अपना अलग महत्व है. हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. साथ ही, वो खास दिन उस दिन के ग्रह को समर्पित होता है.
Thursday Turmeric Remedy: हिंदू धर्म में हर दिन का अपना अलग महत्व है. हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. साथ ही, वो खास दिन उस दिन के ग्रह को समर्पित होता है. सभी देवी-देवताओं को उनकी पसंद के अनुसार अलग-अलग भोग लगाया जाता है. इसी तरह दिन के हिसाब से ही कुछ उपाय किए जाएं, तो वो अत्यंत लाभदायी होते हैं.
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन श्री हरि को पीले रंग की चीजें ही अर्पित की जाती हैं. इस दिन हल्दी का विशेष महत्व है. उनकी प्रिय चीजों में शामिल है हल्दी. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन श्री हरि को हल्दी का तिलक लगाने और व्रत में इस्तेमाल करने से वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं. इसके साथ अगर गुरुवार के दिन हल्दी के कुछ उपायों को कर लिया जाए, तो आपकी किस्मत बदल सकती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips For Plants: अगर हाथ में नहीं टिकता पैसा तो घर में लगा लें ये प्लांट, धन से भरी रहेगी आपकी तिजोरी
गुरुवार के दिन करें हल्दी के ये उपाय
1. गुरुवार के दिन अगर किसी काम से आपको बाहर जाना पड़ रहा है, तो इस दिन प्रातः गणेश वंदना करने के बाद उन्हें हल्दी का तिलक लगाएं. साथ ही अपने माथे पर भी हल्दी का तिलक लगाकर घर से बाहर निकलें. ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता मिलेगी.
2. कहते हैं कि घर में वास्तु दोष होने पर घर के कौने में हल्दी का छिड़काव करने से वास्तु दोषों से छुटकारा मिलता है.
3. अगर रात में बुरे सपने आपका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं, तो हल्दी की गांठ पर कलवा या मोली बांधें. इसके बाद इसे अपने सिरहाने पर रखकर सोएं. आपको फर्क खुद नजर आने लगेगा.
4. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं, तो गुरुवार के दिन हल्दी और अक्षत लेकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और कृपा प्रदान करते हैं. ऐसा करने से आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है.
5. धन की कमी दूर करने के लिए गुरुवार के दिन 5 साबुत हल्दी को किसी कपड़े में बांध लें. फिर इन्हें लॉकर, अलमारी, तिजोरी या जहां भी पैसे रखते हैं वहां रख दें. ऐसा करने से धन की कमी दूर होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.