Utpanna Ekadashi 2022 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष (अगहन) माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है. आज यानी रविवार 20 नवंबर 2022 को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाएगा. वैसे तो हर माह 2, पूरे साल में 24 और अधिकमास होने पर 26 एकादशी तिथियां पड़ती हैं. लेकिन सभी एकादशी में उत्पन्ना एकादशी को महत्वपूर्ण माना गया है. क्योंकि उत्पन्ना एकादशी से ही एकादशी व्रत की शुरुआत मानी जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु के शरीर प्रकट होकर देवी एकादशी ने मुर नामक राक्षस का वध किया था.
उत्पन्ना एकादशी के दिन पूजा और व्रत करने के पुण्यफल की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही इस एकादशी पर कुछ उपायों को करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
उत्पन्ना एकादशी उपाय (Utpanna Ekadashi Upay)
संतान प्राप्ति के लिए- संतानहीन दंपती यदि उत्पन्ना एकादशी का व्रत और पूजन करते हैं तो भगवान विष्णु की कृपा से उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. पूजा में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें.
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा- उत्पन्ना एकादशी के दिन तुलसी की भी पूजा करें. पूजा में ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ का जाप करें और तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें. इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी बिगड़े कार्य फिर से बनने लगते हैं.
सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए- उत्पन्ना एकादशी के दिन पति-पत्नी दोनों व्रत रखकर एक साथ पूजा करें, गरीबों में दान-दक्षिणा दें और भगवान विष्णु को खीर में तुलसी पत्ता डालकर भोग लगाएं. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए- घर पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने से कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है. इसके लिए एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ दस मुखी रुद्राक्ष की भी पूजा करें. इससे घर पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगेगा.
नौकरी-व्यापार में तरक्की के लिए- नौकरी-व्यापार या धन से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष 9 मुखी दीपक जलाएं. वहीं आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए केसर मिश्रित जल से भगवान विष्णु का अभिषेक करें.
ये भी पढ़ें: Ekadashi Date: साल 2023 में कब है निर्जला, देवशयनी एकादशी? जानें अगले साल की सभी एकादशी की डेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.