Utpanna Ekadashi 2021: उत्पन्ना एकादशी पर क्षमा पूजा बिना नहीं पूरा होता व्रत, जानिए पूरी विधि
Utpanna Ekadashi 2021: धर्मग्रथों में एकादशी तिथि विष्णुजी के चलते पवित्र मानी गई है. इसमें उत्पन्ना एकादशी प्रभु को सबसे प्रिय है, जिसकी व्रत विधि में क्षमा का खास महत्व है, जानिए क्या है क्षमा पूजा.
Utpanna Ekadashi 2021: यूं तो हर माह में दो एकादशी होती हैं, जिस दिन श्रीहरि के लिए व्रत रखकर पूजा की जाती है. साल में आने वाले 24 से 26 एकादशी उत्सव भगवान को बेहद प्रिय होते हैं. हिंदू पंचांग अनुसार अधिकमास, मलमास के आने पर एकादशियों की तिथियां बढ़ जाती है.
उत्पन्ना एकादशी मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है. इस साल यह तीस नवंबर को पड़ रही है. हर साल इस उत्सव पर नारायण जी की व्रत रखकर पूजा होती है. एकादशी अवसर पर अनंत फल के लिए पूजा, पाठ और व्रत आदि शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. उत्पन्ना एकादशी के अंत में क्षमा पूजा करना बहुत आवश्यक है, क्योंकि मनुष्य कितने भी अनुष्ठानों का पूरा पालन कर पूजा करे, फिर भी चंचल मन के कारण कहीं न कहीं गलती हो ही जाती है. पूजा के समय किसी अन्य वस्तु व कार्य के बारे में सोचने पर भी दोष लग जाता है. इसी कारण से अंत में क्षमा पूजा की जाती है. इस दिन सभी भक्त क्षमता के अनुसार दान देकर ब्राह्मणों को भोजन पर आमंत्रित करते हैं.
इसलिए एकादशी दो दिन तक रहती है
हिंदू पंचांग अनुसार दिनों की गणना सूर्योदय के आधार पर होती है, इसलिए अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से एकादशी तिथि की अवधि दो दिनों के बीच रहती है. एकादशी व्रत को एकादशी पारण मुहूर्त में खोलना चाहिए. पुराणों में इस मुहूर्त में खोला व्रत ही पूरा माना जाता है.
पारण मुहूर्त
उत्पन्ना एकादशी मंगलवार 30 नवंबर को मनाई जाएगी. एकादशी तिथि समय सुबह 4ः13 बजे अगले दिन बुधवार रात 2ः13 बजे तक है. इस दिन व्रत तोड़ने के लिए शुभ समय अर्थात पारण मुहूर्त की अवधि 1 घंटा 28 मिनट रहेगी. इस बार उत्पन्ना एकादशी का पारण मुहूर्त एक दिसंबर बुधवार की सुबह 7ः34 से 9ः02 बजे तक है.
दोपहर के समय तर्पण करें
हरि वासर के नाम जाने वाले इस व्रत का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन वैदिक कर्मकांड से पूजा फलदायी होती है. पितृ-तर्पण के लिए इसकी दोपहर बहुत शुभ है. इस दिन पूजन से जातकों के पूर्वजों के पापों का नाश होकर स्वर्ग मिलता है. इस दिन पूजा के बाद भजन-कीर्तन कर प्रभु का गान गाया जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इन्हें भी पढ़ें
Naag Diwali 2021: कब है नाग दिवाली, जानिए पौराणिक कथा और महत्व
Surya Grahan 2021: चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद लग रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण