Uttarakhand Tunnel Rescue: 17 दिन बाद टनल से आई खुशखबरी, ऐसे दें इस ऑपरेशन की सफलता पर शुभकामना और बधाई
Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड में सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर फंसे थे. 17 दिन बाद टनल से अब मंगल खबर आई है और मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. इस खुशी के मौके पर भेजें ये शुभकामना संदेश.
Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन आज मंगलवार को सफल हो चुका है और 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को एक-एक कर अब चट्टानों से बाहर निकाला जा रहा है. आपको बता दें कि, 12 नवंबर 2023 को दिवाली के दिन उत्तराखंड की सुरंग में यह हादसा हुआ था. जब 41 मजदूर सुंरग में फंस गए थे.
12 नवंबर से लेकर अब तब एनडीआरएफ की टीम, बचाव कर्मी और टनल के पास मौजूद सभी लोग मजदूरों को बाहर निकालने का अथक प्रयास कर रहे थे. लेकिन अब 17 दिनों बाद खुशबरी मिली है और मजदूर बाहर निकल रहे हैं.
17 दिनों बाद आज 41 मजदूर बाहर निकलकर खुले आसमान का नजारा देखेंगे, खुली हवा में सांस लेंगे और अपने परिजनों से मिलेंगे. मजदूरों, मजदूरों के परिजनों, बचाव कर्मियों और देश के लिए आज का दिन दिवाली से कम नहीं हैं. यह पल मजदूरों के साथ ही देश और दुनियाभर के लिए बहुत खास पल है. इस खुशी के मौके पर आप इन बधाई संदेशों को भेज सकते हैं.
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है शिव के द्वार पे,
उसे कुछ ना कुछ जरुर मिलता है.
टनल से बाहर निकले मजदूरों को बधाई
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा.
शिव धाम उत्तरकाशी से निकलें मजदूरों को बहुत-बहुत बधाई
भोले बाबा की महिमा है अपरंपार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया टनल के मजबूरों पर बनी रहे,
और आप सभी का जीवन खुशियों से भरा रहे.
टनल से निकले मजदूरों और बचाव टीम को शुभकामनाएं
जब बंदा कुछ पाने की करता है कोशिशें,
फिर रोक नहीं सकती उसे चट्टानों की बंदिशें.
गर्व है हमें कि तुमने पाकर अपन लक्ष्य अपनी एक नई पहचान बनाई है
खुद का रौब बढ़ाया, मजदूरों की जान बचाई और देश की शान बढ़ाई.
उत्तरकाशी के टनल से निकलें मजदूरों को शुभकामनाएं..
ईश्वर की भक्ति से, ईश्वर की शक्ति से
17 दिन बाद बाहर निकलें 41 मजदूर
ईश्वर की कृपा से आप को मिले खुशियों की बहार
भगवान की कृपा आपका हो अपरंपार
आया है वह अवसर जिसमें
सबकी मेहनत रंग लाई
यूं ही मिलती रहे सफलता
देशवासी देते रहे बधाई
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Tunnel Rescue: सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए महामृत्युजंय जाप, कामना है जल्द सुरक्षित आएं बाहर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.