Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी में पीछले 17 दिनों से फंसे 41 जवानों को टनल से बाहर निकाले का सिलसिला आज खत्म हो जाएगा. इस इंतजार के खत्म होने में अब कुछ ही समय बचा है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी की टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे हमारे 41 जवानों को आज बाहर निकाला जाएगा.
इस रेस्क्यू ऑपरेशन के आज अंतिम चरण में , टनल से बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी रहा. इसी बीच ABP Live और ABP Dharma की ने लोगों की सलामती के लिए महामृत्युजंय मंत्र जाप और दुर्गासप्तसती के पाठ का आयोजन किया.
ऐसा माना जाता है कि महामृत्युजंय मंत्र जाप को करने से मनुष्य की सभी बाधाएं और परेशानियां समाप्त हो जाती हैं. महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से मांगलिक दोष, नाड़ी दोष, कालसर्प दोष, भूत-प्रेत दोष, रोग, दुःस्वप्न, गर्भनाश, संतानबाधा कई दोषों का नाश होता है. इसीलिए हमारे जवान जो इस समय अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं उनके लिए महामृत्युजंय मंत्र का जाप रखा गया है. महामृत्युजंय मंत्र जाप को करने से भोलेनाथ प्रसन्न होकर हर भय, रोग, दोष से मुक्त करते हैं. वहीं महामृत्युजंय शब्द का अर्थ है मृत्यु को जीतने वाला. इसलिए इस मंत्र द्वारा भगवान शिव की अराधना की जाती है. मान्यता है कि इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है.
वहीं दुर्गासप्तसती का पाठ भगवान शिव ने माता पार्वती को बताया था. उन्होंने माता पार्वती से कहा था कि जो अर्गला, कीलक और कवच का नित्य पाठ करते हैं, उन्हें पुण्य फल की प्राप्ति होती है और संपूर्ण दुर्गा सप्तशती के पाठ का लाभ भी मिलता है. इसीलिए इन जवानों के लिए इस पाठ का आयोजन किया गया है, ताकि वो सही-सलामत और सुरक्षित बाहर आ सके.
रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी टीम हर स्तर पर प्रयास कर रही है. पूरे देश की निगाहें इस ऑपरेशन पर टिकी हुई है. पूरे देश की दुआए जरूर काम आएगी और जल्द ही सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ जाएं.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.