Vaibhav Laxmi Vrat: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी को समर्पित है. शुक्रवार के दिन किए पूजा, व्रत और उपायों से मां लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न होती हैं. शास्त्रों में मां लक्ष्मी कई रूपों जैसे धनलक्ष्मी, गजलक्ष्मी, संतान लक्ष्मी और मां वैभव लक्ष्मी के बारे में बताया गया है.
शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत रखने का विधान है. इस दिन मां वैभव लक्ष्मी की पूजा-व्रत से घर पर सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है. आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन मां वैभव लक्ष्मी व्रत की पूजा विधि, मंत्र और इसके महत्व के बारे में.
वैभव लक्ष्मी पूजा विधि (Vaibhav Laxmi Puja Vidhi)
मां वैभव लक्ष्मी की पूजा के लिए शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें. इसके बाद साफ कपड़े पहनकर पूजाघर में दीप जलाएं और व्रत का संकल्प लें. पूजा के लिए एक लकड़ी की चौकी रखें और इसे गंगाजल छिड़कर शुद्ध कर लें. चौकी में लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां वैभव लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो स्थापित करें. साथ ही इस स्थान पर श्रीयंत्र भी स्थापित करें. अक्षत को मां वैभव लक्ष्मी के सामने रखें और इसके ऊपर जल से भरे कलश की स्थापना करें. इसके बाद आप इस कलश के ऊपर कटोरी रखकर इसमें एक चांदी का सिक्का या आभूषण रखें. इसके बाद पूजा शुरू करें.
सबसे पहले मां वैभव लक्ष्मी को सिंदूर, रोली, मौली, लाल फूल, फल चढ़ाएं. इसके बाद खीर का भोग लगाएं. पूजा में वैभव लक्ष्मी व्रत की कथा जरूर पढ़ें या सुनें और आखिर में आरती करें. इस दिन आप फलाहार व्रत रख सकते हैं. लेकिन खट्टी चीजों का सेवन भूलकर भी न करें.
वैभव लक्ष्मी पूजा मंत्र (Vaibhav Laxmi Mantra)
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
यत्राभ्याग वदानमान चरणं प्रक्षालनं भोजनं> सत्सेवां पितृ देवा अर्चनम् विधि सत्यं गवां पालनम धान्यांनामपि सग्रहो न कलहश्चिता तृरूपा प्रिया:> दृष्टां प्रहा हरि वसामि कमला तस्मिन ग्रहे निष्फला:
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023: पति पर है साढ़ेसाती का प्रभाव तो हरियाली तीज पर सुहागिनें करें ये काम, शनि देव नहीं देंगे कष्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.