Vaikuntha Chaturdashi 2023: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को वैकुंठ चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है. इस पर्व पर हरि-हर मिलन यानी भगवान शिव और विष्णुजी की औपचारिक मुलाकात करवाने की परंपरा है.


बैकुंठ चतुर्दशी के दिन व्रत-पूजा करने वालों को बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है. विष्णु और शिव जी के आशीर्वाद से उनके समस्त पाप खत्म हो जाते हैं. ये पर्व देव दिवाली से एक दिन पहले आता है. जानें इस साल बैकुंठ चतुर्दशी की डेट, मुहूर्त और महत्व.


वैकुंठ चतुर्दशी 2023 डेट (Vaikuntha Chaturdashi 2023 Date)


बैकुंठ चतुर्दशी 25 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. ये दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव के भक्तों के लिए भी पवित्र माना जाता है, दरअसल दोनों देवताओं की पूजा एक ही दिन की जाती है. वाराणसी के अलावा, बैकुंठ चतुर्दशी ऋषिकेश, गया और महाराष्ट्र के कई शहरों में भी मनाई जाती है.


वैकुंठ चतुर्दशी 2023 मुहूर्त (Vaikuntha Chaturdashi 2023 Muhurat)


कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 25 नवंबर 2023 को शाम 05 बजकर 22 मिनट से शुरू होगी. अगले दिन 26 नवंबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 53 मिनट पर चतुर्दशी तिथि का समापन होगा. शास्त्रों के अनुसार बैकुंठ चतुर्दशी पर विष्णु जी की पूजा निशिता काल में की जाती है.



  • वैकुण्ठ चतुर्दशी निशिताकाल - 25 नवंबर 2023, रात 11.41 - 26 नवंबर 2023, प्रात: 12.35

  • अवधि - 54 मिनट


वैकुंठ चतुर्दशी पर बेलपत्र-तुलसी की ये परंपरा निभाई जाती है (Vaikuntha Chaturdashi Tradition)


आमतौर पर ऐसा बहुत कम होता है कि एक ही दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा का शुभ अवसर प्राप्त हो सके लेकिन सालभर में मात्र सिर्फ एक दिन वैकुंठ चतुर्दशी पर हरि-हर दोनों की साथ पूजा होती है. इस दिन विष्णु जी भगवान शिव को तुलसी पत्तियां प्रदान करते हैं और भगवान शिव बदले में भगवान विष्णु को बेलपत्र देते हैं.


वैकुंठ चतुर्दशी महत्व (Vaikuntha Chaturdashi Significance)


शिव पुराण के अनुसार बैकुंठ चतुर्दशी के दिन ही भगवान शिव ने भगवान विष्णु को सुदर्शन चक्र दिया था. इस दिन शिव और विष्णु दोनों ही एकाएक रूप में रहते हैं. जो लोग इस दिन एक हजार कमल के फूलों से विष्णु जी की पूजा करते हैं उन्हें स्वर्ग में स्थान मिलता है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.