Vaishakh Amavasya: आज वैशाख सतुवाई अमावस्या को करें ये 8 उपाय, दूर होगी सभी समस्याएं
Vaishakh Satuvai Amavasya 2021: आज वैशाख सतुवाई अमावस्या है. इस दिन इन उपायों को करने से लोगों की सारी समस्याएं दूर हो जाती है. इस दिन पितरों का तर्पण करने से और दान आदि देने से देवताओं की कृपा होती है.
![Vaishakh Amavasya: आज वैशाख सतुवाई अमावस्या को करें ये 8 उपाय, दूर होगी सभी समस्याएं Vaishakh Amavasya 2021- today is Vaishakh Amavasya do this remedies away from all problem Vaishakh Amavasya: आज वैशाख सतुवाई अमावस्या को करें ये 8 उपाय, दूर होगी सभी समस्याएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/4498ac85f11e9d5e6f695816b717977e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vaishakh Amavasya 2021: आज 11 मई को 2021 वैशाख अमावस्या है. इस अमावस्या को भौमवती अमावस्या और सतुवाई अमावस्या भी कहते हैं. जब सूर्य और चंद्रमा एक ही नक्षत्र या आस-पास के नक्षत्र में हों तो भौमावस्या कहते है. संयोग से इस बार वैशाख अमावस्या के दिन मंगलवार पड़ रहा है. सूर्य और चंद्रमा एक ही नक्षत्र – भरणी नक्षत्र में विराजमान हैं. इसके अलावा तीन शुभ योग भी बन रहें है इस लिए इस वैशाख अमावस्या का महत्त्व और बढ़ गया है.
जो लोग इस शुभ संयोग में ये 8 उपाए करेंगें उनपर देवताओं और पितरों की कृपा होगी और उनकी सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो जायेगी. मान्यता है कि इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण करने से पितृ दोष दूर होता है तथा मनुष्य दिनोंदिन प्रगति/उन्नति करता है.
करें ये 8 उपाय
- अमावस्या के दिन सुबह स्नानादि करके आंटे की गोलियां बनाएं तथा उसे पास के नदी या तालाब की मछलियों को खिलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो जाएँगी.
- इस दिन काली चीटियों को शकर मिला हुआ आटा डालें. ऐसा करने से आपके द्वारा किये गए पाप कर्म का क्षय होगा और पुण्य कर्म का उदय होगा. इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी.
- काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए अमावस्या के दिन चांदी से निर्मित नाग-नागिन की पूजा करके सफ़ेद पुष्प के साथ किसी नदी में जाकर प्रवाहित करें.
- जिस व्यक्ति को कालसर्प दोष हो उसे अपने घर में पंडित बुलवाकर अमावस्या के दिन शिवपूजन और हवन करवाना चाहिए.
- अमावस्या की रात्रि को 5 लाल फूल और 5 जलते दिए को बहती हुई नदी में प्रवाहित करें. इससे धन लाभ के योग बढ़ जाते हैं.
- अमावस्या के दिन भूखे प्राणियों को भोजन कराने से धन लाभ होता है और समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- अमावस्या की रात्रि को यदि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाते हैं और उस रोटी को कुत्ता उसी समय खा लेता है तो आपके दुश्मन उसी समय शांत होने शुरू हो जायेंगें.
- इसी दिन किसी भी नशे से दूर रहें. ऐसा करने से आपकी शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)