Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख माह आज से शुरू हो गया है जो 23 मई 2024 तक चलेगा. वैशाख महीने में आने वाली अमावस्या बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है.
दक्षिण भारत में वैशाख अमावस्या पर शनि जयंती (Shani Jayanti 2024) मनाई जाती है. यह अमावस्या कालसर्प दोष (Kaal sarp dosh), शनि दोष (Shani dosh), गृह दोष निवारण, पितरों की शांति आदि के लिए लाभकारी मानी गई है. आइए जानते हैं वैशाख अमावस्या 2024 की डेट, मुहूर्त और महत्व.
वैशाख अमावस्या 2024 डेट (Vaishakh Amavasya 2024 Date)
वैशाख अमावस्या 8 मई 2024 बुधवार को है. इसे सत्तुवाई अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इसी दिन दक्षिण भारत में शनि जयंती मनाई जाती है. ऐसे में इस दिन स्नान-दान, श्राद्ध कर्म, विष्णु और शनि देव की पूजा का अक्षय पुण्य प्राप्त होगा.
वैशाख अमावस्या 2024 मुहूर्त (Vaishakh Amavasya 2024 Muhurat)
पंचांग के अनुसार वैशाख अमावस्या 7 मई 2024 को सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 8 मई 2024 को सुबह 08 बजकर 51 मिनट पर इसका समापन होगा.
- स्नान-दान मुहूर्त - सुबह 04.10 - सुबह 05.35
- अमृत काल मुहूर्त - सुबह 09.09 - सुबह 10.37
- शनि पूजा का समय - शाम 05.20 - रात 07.01 (शनि देव की पूजा सूर्यास्त के बाद की जाती है)
वैशाख अमावस्या महत्व (Vaishakh Amavasya Siginificance)
वैशाख अमावस्या पितरों की प्रसन्नता प्राप्त करने का दिन है. इस दिन गंगा स्नान और जल का दान, सत्तू का दान करने वालों को पूर्वजों का आशीष मिलता है. उनके जीवन में खुशहाली आती है. रूठी किस्मत जाग उठती है. चूंकि इस अमावस्या पर शनि का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. ऐसे में जो वैशाख अमावस्या पर शनि देव का पूजन करता है उसकी तरक्की में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है.
वैशाख अमावस्या पूजा विधि (Vaishakh Amavasya Puja Vidhi)
- पितरों की आत्मा की शांति के लिए वैशाख अमावस्या पर तर्पण एवं उपवास करें और किसी गरीब व्यक्ति को दान-दक्षिणा दें. इससे संयम, आत्मबल और आत्मविश्वास प्राप्त होता है.
- इस अमावस्या के दिन स्नान के जल में काले तिल डालकर स्नान करने से शनि के दोषों का शमन होता है. बिगड़े काम बन जाते हैं. वैशाख अमावस्या पर पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से व्यक्ति बीमारियों से छुटकारा पाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.