May Masik Krishna Janmashtami 2024: हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण का जन्मदिवस भाद्रपद माह में मनाया जाता है लेकिन भगवान हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन जो बाल गोपाल की विधि विधान से पूजा करता है उन्हें संतान सुख, धन में वृद्धि, परिवार में खुशहाली और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है.


लड्‌डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए मासिक कृष्ण अष्टमी पर खास मिष्ठानों का भोग लगाएं. जानें इस साल मई 2024 में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी कब है, सही तारीख और पूजा मुहूर्त  देखें.


मई मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 2024 डेट (May Masik Krishna Janmashtami 2024 Date)


इस साल मई में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 1 मई 2024 को है. इसी दिन वैशाख की कालाष्टमी भी हैइस दिन व्रत रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन लड्‌डू गोपाल की आराधना कर दान-पुण्य करना चाहिए.


मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 2024 मुहूर्त (Vaishakh Masik Krishna Janmashtami 2024 Time)


वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 01 मई 2024 दिन को सुबह 05 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी और 02 मई 2024 दिन गुरुवार को सुबह 04 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगी.



  • सुबह पूजा का समय - सुबह 05.40 - सुबह 08.59

  • पूजा मुहूर्त - रात 11:57 - प्रात: 12:39 (कृष्ण जन्म रात में हुआ था, इसलिए रात्रि पूजा का खास महत्व है)


मासिक कृष्ण जन्माष्टमी महत्व (Masik Krishna Janmashtami Significance)


कृष्ण को श्रीहरि विष्णु का सबसे सुंदर अवतार माना जाता है. मान्यता है कि जन्माष्टमी पर कान्हा की पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता और व्यक्ति स्वर्गलोक में स्थान पाता है. श्रीकृष्ण की पूजा से संसार के समस्त सुख का आनंद मिलता है. संतान प्राप्ति के लिए इस दिन कान्हा की पूजा अधिक फलदायी मानी गई है.


मासिक जन्माष्टमी पर कान्हा को करें प्रसन्न (Masik Krishna Janmashtami Puja vidhi)



  • मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की पूजा करें और श्रीकृष्ण चालीसा का पाठ अवश्य करें. कृष्ण चालीसा का पाठ करना भक्तों के लिए कल्याणकारी माना गया है. साथ ही जीवन के दुख समाप्त हो जाते हैं.

  • मासिक जन्माष्टमी को भगवान श्री कृष्ण को मोरपंख चढ़ाएं. मानयता है इससे घर में सुख शांति का वास होता है. इससे नकारात्मकता बाहर जाती है और घर मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

  • श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए इस दिन माखन मिश्री का भोग लगाएं और फिर इसे छोटे-छोटे बच्चों में बांट दें. इससे धन में बढ़ोत्तरी होती है, संतान सुख की कामना पूरी होती है.


श्रीकृष्ण के मंत्र



  • ओम क्लीम कृष्णाय नमः

  • कृं कृष्णाय नमः

  • ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात


Nautapa 2024 Date: नौतपा 2024 में कब से शुरू होगा ? पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें 9 दिन तक क्या करें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.