Vaishakh Purnima 2024: हिंदू धर्म में पवित्र नदी में स्नान और दान के लिए पूर्णिमा का दिन सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. मान्यता है कि पूर्णिमा पर देवतागण जल में वास करते हैं. इस दिन गंगा, नर्मदा या घर में ही गंगाजल से स्नान करने वालों को बैकुंठ की प्राप्ति होती है. रोग समाप्त होते है. पाप धुल जाते हैं.
पूर्णिमा मां लक्ष्मी(Laxmi ji) की जन्म तिथि भी है, साथ ही इस दिन चंद्रमा (Chandrama)16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है. इस साल मई में वैशाख पूर्णिमा पर कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. ऐसे में पूजा, पाठ, धार्मिक अनुष्ठान करने वालों को धन लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
वैशाख पूर्णिमा कब है 2024 में ? (Vaishakh Purnima 2024 Date)
वैशाख पूर्णिमा 23 मई 2024, गुरुवार को है. इस दिन धर्म-कर्म के कार्य करने वालों कभी धन की कमी नहीं होती. सालभर में ये पूर्णिमा बहुत खास है क्योंकि इसी दिन बुद्ध जयंती और कूर्म जयंती(Kurma jayanti) भी मनाई जाती है. वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha purnima) भी कहते हैं.
वैशाख पूर्णिमा 2024 शुभ मुहूर्त (Vaishakh Purnima 2024 muhurat)
पंचांग के अनुसार वैशाख पूर्णिमा 22 मई 2024 को शाम 06 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगी और 23 मई 2024 को रात 06 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी.
- स्नान-दान (ब्रह्म मुहूर्त) - सुबह 04.04 - सुबह 05.26
- सत्यनारायण पूजा का समय - सुबह 10.35 - दोपहर 12.18
- चंद्रोदय समय - रात 07.12
- मां लक्ष्मी की पूजा - रात 11.57 - रात 12.38, 24 मई (लक्ष्मी जी का पूजन निशिता काल में शुभ होता है)
स्नान-दान का पर्व है वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima Snan significance)
वैशाख पूर्णिमा पर भगवान विष्णु के दो अवतार हुए थे पहला कूर्म अवतार (Kurma avatar), इसमें श्रीहरि ने कछुए का रूप धारण किया था. वैशाख पूर्णिमा पर कछुए के रूप में विष्णु जी जल में रहते हैं. ऐसे में इस दिन तीर्थ स्थल पर नदी स्नान करने वालों को आरोग्य, समृद्धि और सुख प्राप्त होता है, समस्त पाप धुल जाते हैं.
वहीं दूसरा अवतार श्रीहरि ने भगवान बुद्ध के रूप में लिया था. भगवान बुद्ध को मानने वाले लोग वैशाख पूर्णिमा पर उनकी आराधना करते हैं. इससे सदगति प्राप्त होती है.
वैशाख पूर्णिना पर अन्न, जल, धन, छाता, चावल, घी का दान करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.