Vaishakh Mass 2022 Shubh Vivah Muhurt: आज 01 मई दिन रविवार है. आज से वैशाख शुक्ल पक्ष का प्रारंभ हो चुका है. वैशाख माह का शुक्ल पक्ष 1 मई से प्रारम्भ होकर 16 मई तक होगा. आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार पड़ रहें हैं. इसके साथ ही इस पक्ष में पड़ने वाले शुभ विवाह मुहूर्त, गृह प्रवेश मुहूर्त, मुंडन संस्कार तथ खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त की लिस्ट देखें.

  


वैशाख मास के व्रत, पर्व और त्योहार



  • 2 मई- चाँद दर्शन, सोमवार व्रत

  • 3 मई - अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती

  • 4 मई - विनायकी चतुर्दशी

  • 8 मई - गंगा सप्तामी

  • 10 मई - सीता नवमी

  • 12 मई - मोहिनी एकादशी

  • 13 मई - प्रदोष व्रत

  • 14 मई - भगवान नृसिंहदेव प्रकटोत्सव

  • 15 मई - सत्यनारायण व्रत, केवट जयंती

  • 16 मई - सोमवती पूर्णिमा, बुद्ध जयंती, वैशाख स्नान पूर्ण


वैशाख महीने के शुभ मुहूर्त


विवाह के लिए शुभ मुहूर्त : 02 मई, 03 मई, 09 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई और 15 मई विवाह के लिए शुभ तिथि और मुहूर्त है.


नामकरण के शुभ मुहूर्त: 3 मई, 4 मई, 5 मई, 8 मई, 12 मई और 13 मई नामकरण के लिए शुभ तिथि और दिन है.


मुंडन संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त: 4 मई, 6 मई, 13 मई और 14 मई मुंडन के लिए शुभ दिन है.


खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त: 6 मई, 7 मई, 10 मई, 11 मई और 15  मई को प्रापर्टी और वाहन खरीदने के लिए शुभ दिन है.


सर्वार्थ सिद्धि योग: 4 मई- सूर्योदय से रात 12.38 बजे तक, 6 मई- सुबह 6.48 से रात 11.38 बजे तक, 14 मई- दोपहर 3.57 से रात्रि 11.56 बजे तक,  16 मई - दोपहर 1.56 से रात 12.50 बजे तक.


पुष्य नक्षत्र योग: 7 मई को सुबह 9.20 से 8 अप्रैल को सुबह 11.37 बजे तक.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.