Vaishakh Som Pradosh Vrat 2023: भोलेभंडारी को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के अलावा प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. प्रदोष व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाता है. त्रयोदशी तिथि के स्वामी शिव है. वैशाख माह का पहला प्रदोष व्रत बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन सोमवार भी है. ऐसे में व्रती को शिव साधना का उत्तम फल प्राप्त होगा. सोम प्रदोष व्रत के प्रभाव से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति, संतान प्राप्ति और धन लाभ होता है. आइए जानते हैं वैशाख के सोम प्रदोष व्रत  की डेट, मुहूर्त और महत्व.


वैशाख सोम प्रदोष व्रत 2023 डेट (Vaishakh Som Pradosh Vrat 2023 Date)


वैशाख का पहला प्रदोष व्रत 17 अप्रैल 2023 को रखा जाएगा. इस दिन सोमवार होने से ये सोम प्रदोष व्रत कहलाएगा. पंचांग के अनुसार वैशाख कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 17 अप्रैल 2023 को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 18 अप्रैल 2023 को दोपहर 01 बजकर 27 मिनट पर होगी. प्रदोष व्रत में शाम को शिव पूजा की जाती है. संध्याकाल पूजा मुहूर्त 17 अप्रैल को है.



वैशाख सोम प्रदोष व्रत 2023 मुहूर्त (Vaishakh Som Pradosh Vrat 2023 Muhurat)


वैशाख माह के पहले प्रदोष व्रत में 17 अप्रैल 2023 को शाम 06 बजकर 48 मिनट से रात 09 बजकर 01 मिनट पर शिव पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. मान्यता है कि प्रदोष काल में जो शिव जी की पूजा करता है उसके समस्त कष्ट शंकर जी हर लेते हैं. शाम के समय भोलेनाथ का जलाभिषेक करना शुभ माना गया है.


वैशाख सोम प्रदोष व्रत 2023 शुभ योग (Vaishakh Som Pradosh Vrat 2023 Shubh Yoga)


इस दिन ब्रह्म और इंद्र योग का संयोग भी बन रहा है. वैशाख सोम प्रदोष व्रत में 17 अप्रैल को सुबह 12.13 से रात 09.07 मिनट तक रहेगा.


इंद्र योग 17 अप्रैल को रात 09.07 से अगले दिन 18 अप्रैल को शाम 06.10 तक रहेगा.


वैशाख सोम प्रदोष व्रत में पंचका का साया (Vaishakh Som Pradosh Vrat 2023 Panchak Kaal time)


पंचांग के अनुसार इस बार वैशाख सोम प्रदोष व्रत में पंचक का साया भी रहेगा. पंचक 15 अप्रैल 2023 को शाम 06 बजकर 44 मिनट पर शुरू हो रहे हैं. इसकी समाप्ति 19 अप्रैल 2023 को रात 11 बजकर 53 मिनट पर खत्म होगा. पंचक को अशुभ माना गया है, इसमें कई कार्य वर्जित होते हैं लेकिन शिव पूजा में पंचक का कोई असर नहीं होता.


Chanakya Niti: समस्याओं की मूल जड़ है ये एक चीज, काबू पा लिया तो हमेशा रहेंगे सुखी और संपन्न



Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.