Vakratunda Sankashti Chaturthi 2023: सर्वप्रथम पूजनीय गणपति जी की कृपा प्राप्त करने के लिए संकष्टी चतुर्थी और विनायक चतुर्थी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का अपना महत्व है. वैसे तो साल की सभी संकष्टी चतुर्थी खास है लेकिन कार्तिक माह में आने वाली वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी अधिक महत्व रखती है, क्योंकि इसी दिन करवा चौथ का व्रत भी रखा जाता है.
इस दिन गणपति की जी पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख, पति को लंबी उम्र का वरदान और स्त्रियों के सौभाग्य में वृद्धि होती है. जानें इस साल कार्तिक माह की वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी व्रत की डेट, मुहूर्त और महत्व.
कार्तिक वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी 2023 डेट (Vakratunda Sankashti Chaturthi 2023 Date)
कार्तिक का महीना 29 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है. पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी का व्रत 1 नवंबर 2023 को रखा जाएगा. इसी दिन सुहागिनें गणपति जी के साथ करवा माता की भी पूजा करें. संकष्टी चतुर्थी और करवा चौथ दोनों चंद्रमा की पूजा के बाद ही व्रत संपन्न होता है.
वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी 2023 मुहूर्त (Vakratunda Sankashti Chaturthi 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी 31 अक्टूबर 2023 को रात 09 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 01 नवंबर 2023 को रात 09 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगी
- गणपति पूजा का समय - शाम 04.13 - शाम 05.36
- रात का मुहूर्त - रात 07.13 - रात 08.51
- चंद्रोदय समय - रात 08.15
वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी महत्व (Vakratunda Sankashti Chaturthi Significance)
वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी का व्रत सुख-सौभाग्य दिलाता है.पति की दीर्धायु, संतान प्राप्ति और उसकी तरक्की के लिए इस दिन विधि-विधान से गणेश भगवान की पूजा करें. संकष्टी चतुर्थी के दिन शाम को या सुबह शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की पूजा कर सकते हैं. दिनभर व्रत रखा जाता है. रात्रि में चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है.कहते हैं वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रमा के दर्शन मात्र से मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. व्रती को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.
November Vrat Tyohar 2023: दिवाली, देवउठनी एकादशी, छठ पूजा कब ? जानें नवंबर का व्रत-त्योहार कैलेंडर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.