Valentine Day 2022 Love Upay: प्रेम संबंधों पर पड़ता है इस ग्रह का प्रभाव, इन उपायों को करने से मिलेगा सच्चा प्यार
Remedies for Getting True Love: जीवन में एक ऐसे साथी की तलाश सभी को होती है, जो उसके दुख-दर्द में साथ दे सकें, उसकी भावनाओं को समझे, प्यार करे, केयर करे.
![Valentine Day 2022 Love Upay: प्रेम संबंधों पर पड़ता है इस ग्रह का प्रभाव, इन उपायों को करने से मिलेगा सच्चा प्यार valentine day 2022 love remedies know how to get love by these simple upay Valentine Day 2022 Love Upay: प्रेम संबंधों पर पड़ता है इस ग्रह का प्रभाव, इन उपायों को करने से मिलेगा सच्चा प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/3faf90c1197f8047427a8cc8ca5938d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Remedies for Getting True Love: जीवन में एक ऐसे साथी की तलाश सभी को होती है, जो उसके दुख-दर्द में साथ दे सकें, उसकी भावनाओं को समझे, प्यार करे, केयर करे. लेकिन कई बार व्यक्ति की ग्रह दशा उसे सच्चा प्यार पाने नहीं देती. कई तरह की बाधाएं उसके सामने आने लगती है. इस वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2022) पर अगर आप भी अपने पार्टनर को प्रपोज करने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले ये उपाय अपना लें. ये उपाय बहुत ही कारगार हैं. प्रेम के रास्ते में आने वाली सभी बाधाएं इन उपायों को दूर करने में मदद करती है.
प्यार पाने के उत्तम उपाय (How to Get True Love)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के जीवन में शुक्र ग्रह विशेष महत्व रखते हैं. यही वो ग्रह हैं जो प्रेम संबंध को प्रभावित करता है. ऐसे में जिन लोगों की लाइफ में प्रेम संबंधों के कारण अड़चनें आती हैं, उन्हें शुक्र ग्रह को मनाने की कोशिश करनी चाहिए. इसके लिए शुक्र स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. शुक्र देव के मंत्र- ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः’ का जाप करने से सच्चे प्यार की प्राप्ति होती है. इस दिन सफेद रंग के वस्त्रों का दान करना विशेष लाभदायी होता है.
हिंदू धर्म में श्री कृष्ण को प्रेम का देवता के रूप में भी जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर बांसुरी के साथ पान अर्पित करने से प्रेमी आपका प्रेम स्वीकार कर लेगा. इस उपाय को तभी करें जब प्रेमी आपके प्यार को स्वीकार न करें.
इसके साथ कमरे में श्रीकृष्ण और राधारानी की प्रेममय तस्वीर लगाने से भी प्रेम की प्राप्ति होती है. भगवान का ध्यान कर ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः मंत्र का जप करें और फिर भगवान श्रीकृष्ण पर शहद का छिड़काव करें. इस उपाय को करने से शीघ्र ही सच्चे प्रेम की प्राप्ति के योग बनते हैं.
मान्यता है कि भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की तीन महीने तक अराधना करने से सच्चे प्यार की प्राप्ति होती है. यह पूजा शुक्ल पक्ष के गुरुवार से शुरू करें. पूजा के बाद ‘ओम लक्ष्मी नारायण नमः’ मंत्र का तीन माला जप करें. इसके साथ ही, तीन महीने तक लगातार मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं. यह उपाय सही में बहुत कारगार है.
प्रेम संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए कामदेव की पूजा करनी चाहिए. साथ ही इनके मंत्र ‘ॐ कामदेवाय विद्य्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात् और ॐ नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा।’ का जाप करें. इसका जाप करने से मानसिक और शारीरिक आकर्षण में तीव्रता आती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Astrology: इन 4 राशि वालों पर आंख बंद करके कर सकते हैं भरोसा, सच्चे और ईमानदार होते हैं ये लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)