Valentine 2024 Wishes: वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ शेयर करें ये टॉप मैसेज और वॉलपेपर
Valentine 2024 Wishes: 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के इस खास मौके पर अपने लव पार्टनर, अपने लाइफ पार्टनर को शेयर करें ये खास फोटोज और मैसेज.
![Valentine 2024 Wishes: वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ शेयर करें ये टॉप मैसेज और वॉलपेपर valentine day 2024 wishes whatsapp status shayari top wishes quotes romantic lovely messages for partner Valentine 2024 Wishes: वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ शेयर करें ये टॉप मैसेज और वॉलपेपर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/71f1f0220537e4a0fefb0c01089bec8f1707762219885660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Valentine Day 2024 Wishes: फरवरी का महीना यानि प्यार का महीना. यह महीना प्यार और इजहार का महीना माना जाता है. 14 फरवरी का दिन बहुत खास होता है प्यार करने वालों के लिए आइये इस खास मौके पर जानते हैं खास शायरी, कोट्स, मैसेज और शानदार वॉलपेपर. इन को आप अपने पार्टनर, दोस्तों के साथ शेयर करें, और दें इस खास दिन की विशेज.
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
जब से देखा है तुम्हें इस दिल ने
सिर्फ तुम्हारा ही इजहार करना चाहता है
Happy Valentine’s Day!
वो पल बेहद खूबसूरत होता है, जब आप होते हैं साथ
करते हैं ये कामना कि आपके साथ ही हो हमारी जिंदगी के हर दिन की शुरुआत
Happy Valentine’s Day!
दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है आज करूंगा मैं उनसे इकरार
जिसकी की सदियों से तमन्ना आज उससे करूंगा प्यार का इजहार
Happy Valentine’s Day!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine’s Day!
झुकी झुकी सी नजर बे-करार है कि नहीं,
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं.
Happy Valentine’s Day!
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना.
Happy Valentine’s Day!
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं.
Happy Valentine’s Day!
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
Happy Valentine’s Day!
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस इतना समझ लो, लफ्ज कम और मोहब्बत है बेइंतहा!
Happy Valentine’s Day!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)