(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Valentine’s Day 2024: लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में रहेगा भरपूर प्रेम, करें इन देवी-देवताओं की पूजा
Valentine’s Day 2024: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे यानी प्यार का खास दिन मनाया जाएगा. सफल लव लाइफ और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शिव-पार्वती, लक्ष्मीजी-विष्णु भगवान, राधा-कृष्ण और कामदेव-रति की पूजा करें.
Valentine’s Day 2024: 14 फरवरी को हर साल वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन प्रेमी जोड़े और वैवाहिक दंपति के लिए बहुत खास होता है. लेकिन प्यार का यह खास दिन तब नीरस बन जाता है, जब जीवन में प्रेम की कमी हो. जीवनसाथी या पार्टनर का प्रेम साथी के लिए दुनिया की सबसे अनमोल चीज होती है.
अगर आप चाहते हैं कि आपके लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में भी प्रेम की कमी न हो और रिश्ता मजबूत बना रहे तो इसके लिए आपको कुछ खास देवी-देवताओं की पूजा करनी चाहिए. इससे आपके प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और रिश्तों की कड़वाहट दूर हो जाएगी. आइये जानते हैं सफल प्रेमी जीवन और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए किन देवी-देवताओं की पूजा करें.
कामदेव और रति की पूजा: पति और पत्नी को कामदेव और रति की पूजा एक साथ करनी चाहिए. इनकी पूजा करने से लव लाइफ खुशियों से भर जाती है और जीवनसाथी का साथ व प्यार सदा बना रहता है.
शिवजी और माता पार्वती की पूजा: शीघ्र विवाह के लिए, उत्तम जीवनसाथी पाने के लिए या वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों को दूर करने के लिए शिवजी और मां पार्वती की पूजा जरूर करें. मान्यता है कि शिव-पार्वती की पूजा करने के गृहस्थ जीवन खुशहाल रहता है और जीवन प्रेम से भर जाता है.
राधा और कृष्ण की पूजा: जीवन में शाश्वत प्रेम, स्नेह और खुशी के लिए राधा-कृष्ण की पूजा बहुत लाभकारी होती है. उपयुक्त जीवनसाथी पाने, वैवाहिक जीवन में प्रेम और शांति के लिए के लिए राधा कृष्ण की पूजा की जाती है.
लक्ष्मीजी और भगवान विष्णु की पूजा: सुखी वैवाहिक जीवन का वरदान चाहिए तो देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करें. विष्णु संग माता लक्ष्मी की पूजा करने से भगवान अति प्रसन्न होते हैं और सुख-संपन्नता का आशीर्वाद मिलता है.
ये भी पढ़ें: Valentine’s Day 2024: छाप तिलक सब छीनी... हजरत अमीर खुसरो से सीखें दिल जीतने की कला
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.