वैलेंटाइन डे पर लव पार्टनर को राशि अनुसार दे सकते हैं गिफ्ट, नाम के पहले अक्षर से जानें अपने पार्टनर की राशि
वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) को खास बनाना चाहते हैं? लव पार्टनर का प्यार पाना चाहते हैं? यदि ऐसी इच्छा रखते हैं तो ये आपके लिए है.

Valentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे 14 फरवरी यानि कल है. प्यार को समर्पित इस दिन विशेष महत्व है. आप भी प्यार करते हैं और अपने पार्टनर को इस दिन कुछ खास देना चाहते हैं तो ज्योतिष से जानें इस दिन क्या देकर आप अपने पार्टनर का दिल जीत सकते हैं.
वैलेंटाइन डे यानि प्यार करने वालों का दिन. इस दिन प्यार करने वाले अपने प्रेम का इजहार करते हैं और दिल में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं. आप भी अपने लव पार्टनर को इस विशेष दिन कुछ गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो राशि अनुसार सुंदर उपहार दे सकते हैं और यदि आपको अपने पार्टनर की राशि नहीं पता है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, नाम के पहले अक्षर से भी आप अपने पार्टनर की राशि जानकर उसे सुंदर सा गिफ्ट दे सकते हैं.
नाम के पहले अक्षर से राशि कैसे जानें?
मेष राशि | अ,च, चू, चे, ला, ली, लू, ले |
वृषभ राशि | उ, ए, ई, औ, द, दी, वो |
मिथुन राशि | के, को, क, घ, छ, ह, ड |
कर्क राशि | ह, हे, हो, डा, ही, डो |
सिंह राशि | म, मे, मी, टे, टा, टी |
कन्या राशि | ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो |
तुला राशि | रे, रो, रा, ता, ते, तू |
वृश्चिक राशि | लो, ने, नी, नू, या, यी |
धनु राशि | धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा |
मकर राशि | जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो |
कुंभ राशि | गे, गो, सा, सू, से, सो, द |
मीन राशि | दी, चा, ची, झ, दो, दू |
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को क्या गिफ्ट दें?
इस दिन आप अपने लव पार्टनर को राशि अनुसार गिफ्ट दे सकते हैं. राशि का अपना स्वभाव होता है. जिसका प्रभाव व्यक्ति पर पड़ता है. भारतीय ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. इन राशियों के स्वामी होते हैं, इन स्वामियों के नेचर को भी समझना चाहिए, वैलेंटाइन डे के मौके पर आप किस तरह का गिफ्ट दे सकते हैं, जानते हैं-
- मेष राशि- यदि आपके पार्टनर की राशि मेष है तो इस दिन आप सुंदर से कोई गैजेट्स दे सकते हैं. गैजेट्स में आप मोबाइल, ईयरफोन, ईयरबड्स आदि दे सकते हैं. इसके साथ ही सुंदर सी घड़ी भी उपहार में दे सकते हैं.
- वृषभ राशि- पार्टनर की राशि वृष है तो इस दिन किसी शानदार होटल या रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर का सरप्राइज दे सकते हैं. इसके साथ ही मूवी देखने का प्लान भी बना सकते हैं.
- मिथुन राशि- लव पार्टनर की राशि मिथुन है तो वैलेंटाइन डे पर आप सुंदर ड्रेस आदि दिला सकते हैं, साथ ही किसी अच्छे से मॉल में शॉपिंग करा सकते हैं.
- कर्क राशि- वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं. मोती या चांदी से बनी कोई चीज उपहार में दे सकते हैं.
- सिंह राशि- यदि आपके पार्टनर की राशि सिंह है या म, मे, मी, टे, टा, टी अक्षर से नाम आरंभ होता है तो आप वैलेंटाइन डे के मौके पर गोल्ड से बनी कोई चीज गिफ्ट कर सकते हैं.
- कन्या राशि- जिन लोगों का नाम ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है तो आपके पार्टनर की राशि कन्या बनती है. इस दिन आप अपने पार्टनर को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही कॉस्मेटिक आइटम उपहार में दे सकते हैं.
- तुला राशि- तुला राशि वालों को इस दिन कहीं ट्रिप पर भी ले जा सकते हैं. मोबाइल या कोई अन्य गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं.
- वृश्चिक राशि- यदि आपके पार्टनर की राशि वृश्चिक है तो इस मौके पर आप कॉस्मेटिक आइटम या फरफ्यूम आदि गिफ्ट कर सकते हैं.
- धनु राशि- आपके पार्टनर की राशि धनु है और पढ़ने लिखने का शौक है तो मनपसंद राइटर की बुक गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही म्युजिक सिस्टम या ब्लूटूथ स्पीकर आदि गिफ्ट कर सकते हैं.
- मकर राशि- वैलेंटाइन डे के मौके पर मकर राशि वालों को अच्छा लंच या डिनर दे सकते हैं, इसके साथ ही कपड़ों की शॉपिंग करा सकते हैं.
- कुंभ राशि- इस दिन कुंभ राशि वालों को इलेक्ट्रॉनिक आइटम गिफ्ट कर सकते हैं, इसके साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं.
- मीन राशि- यदि आपके पार्टनर की राशि मीन है तो इस दिन आप पीली रंग की वस्तुओं को गिफ्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Happy Kiss Day 2025: प्यार के इस रोमांटिक दिन को मनाने का यह है शानदार तरीका, जानें इसका पूरा इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
