Vaman Dwadashi date Puja Vidhi 2022: वामन द्वादशी (Vaman Dwadashi Date) आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन मनाई जाएगी. वामन  द्वादशी (Vaman Dwadashi Puja Vidhi) की पूजा जुलाई में 11 तारीख दिन सोमवार को होगी. इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार (Vaman Avatar) की पूजा करने का विशेष महत्व है. श्री हरिनारायण ने पाताल लोक के राजा बलि के धनबल के अहंकार को दूर करने के लिए वामन अवतार लेकर उनसे तीन पग जमीन भीक्षा में मांगी थी.


अहंकार वश राजा बलि ने भगवान को 3 पग जमीन दान करने की बात कही. इस पर भगवान ने अपना विशालकाय रूप धारण कर दो पग में तीनो लोक नाप लिए, और बलि से कहा अब वह तीसरा पग कहां रखें? तब राजा बलि ने भगवान के सामने सर झुकाते हुए कहा कि आप तीसरा पद मेरे सर पर रख दें. इस तरह राजा बलि के अहंकार को श्री हरिनारायण ने समाप्त किया.


वामन  द्वादशी पूजा के दिन अवश्य करें ये काम (Vaman Dwadashi Puja)



  • भगवान वामन की कृपा प्राप्त करने के लिए वामन द्वादशी (Vaman Dwadashi) के दिन कांसे के बर्तन में घी का दीपक जलाएं. इससे गृह क्लेश से मुक्ति प्राप्त होती है.

  • कारोबार में बढ़ोत्तरी और नौकरी में पदोन्नति के लिए भगवान वामन (Vaman Bhagwan) को नारियल पर यज्ञोपवीत लपेटकर चढ़ाएं. इससे कार्य क्षेत्र में आ रही बाधा समाप्त होगी.

  • वामन द्वादशी की पूजा के उपरांत चावल दही का दान देना शुभ माना जाता है. इससे घर में आर्थिक संपन्नता बढ़ती है.

  • वामन द्वादशी (Vaman Dwadashi Puja) की पूजा के दिन भगवान वामन की मूर्ति पर दक्षिणावर्ती शंख में गाय का दूध लेकर अभिषेक करने पर मनोवांछित फल प्राप्त होता है. शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति प्राप्त होती है.

  • भगवान वामन (Vaman Dev) की पूजा के समय 52 पेड़े या लड्डू रखें. हर जगह दक्षिणा चढ़ाएं. ऐसा करने से भगवान वामन की कृपा प्राप्त होती है. पूजा के उपरांत ब्राह्मण को भोजन कराएं और दान दक्षिणा दें. इससे मन को शांति मिलती है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.