Vaman Jayanti 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार  भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को वामन जयंती मनायी जाती है. इस साल वामन जयंती 7 सितंबर 2022 (Vaman jayanti 2022 date) को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार (Vaman Avatar) की पूजा की जाती है. भागवत पुराण के अनुसार इस दिन त्रेता युग में श्रवण नक्षत्र में भगवान विष्णु ने अपने पांचवे अवतार वामन रूप में जन्म लिया था. भगवान विष्णु ने पहले चार अवतार (मत्स्य अवतार, कूर्म अवतार, वराह अवतार और नरसिंघ अवतार) पशु के रूप लिए थे. उसके बाद पहला मनुष्य रूप वामन अवतार धारण किया. आइए जानते हैं श्रीहरि के वामन अवतार की पूजा विधि और मुहूर्त.


वामन जयंती 2022 मुहूर्त (Vaman Jayanti 2022 Muhurat)


भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 7 सितंबर 2022 बुधवार को प्रात: 03 बजकर 04 मिनट से शुरू होगी. द्वादशी तिथि का समापन 8 सितंबर 2022 गुरुवार को प्रात: 12 बजकर 04 मिनट पर होगा. उदयातिथी के अनुसार भगवान विष्णु के वामन अवतार का जन्मोत्सव 07 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन श्रवण नक्षत्र का विशेष महत्व है क्योंकि इसी नक्षत्र में वामन अवतार ने जन्म लिया था


श्रवण नक्षत्र आरंभ- 7 सितंबर 2022, शाम 04:00 बजे से


श्रवण नक्षत्र समाप्त - 8 सितंबर 2022, दोपहर 01:46 बजे तक


वामन जयंती 2022 पूजा विधि (Vaman Jayanti puja vidhi)



  • वामन जयंती पर व्रत रखने का विधान है. मान्यता है इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं.

  • इस दिन स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु के वामन अवतार की तस्वीर चौकी पर स्थापित करें. अगर वामन अवतार की फोटो न हो तो श्रीहरि की तस्वीर का पूजन करें.

  • षोडोपचार से वामन भगवान का पूजन करें. उन्हें रोली, मौली, पीले पुष्प, नैवेद्य अर्पित करें. और वामन अवतार की कथा का श्रवण करें.

  • अब आरती कर, प्रसाद बांट दें. इस गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराएं. साथ ही दान जरूर करना चाहिए. इस दिन श्रवण नक्षत्र में पूजा करना उत्तम फलदायी माना गया है.


Ganesh Chaturthi 2022: कैसे पड़ा गणपति का एकदंत नाम ? जानें किसने तोड़ा बप्पा का एक दांत


Pitru Paksha 2022: 10 सितंबर से शुरू होगा पितृ पक्ष, करें ये महाउपाय दूर होगा कुंडली का पितृदोष


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.