Vandevi Temple: भारत में बहुत से ऐसे मंदिर हैं, जो अपनी प्राचीन मान्यताओं के चलते प्रसिद्ध हैं. हर मंदिर को लेकर एक विचित्र मान्यता है. किसी भी हिंदू मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन के समय उन्हें फल, फूल और अन्य सामान अर्पित किया जाता है. वहीं, कहीं मीठे का भोग लगाया जाता है. हालांकि, कुछ ऐसे मंदिर भी जग प्रसिद्ध हैं, जहां अजीबो-गरीब चीजों को अर्पित किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहां पर देवी को ककंड पत्थर आदि अर्पित किए जाते हैं. अगर नहीं, तो आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जहां पर देवी को कंकड़-पत्थर अर्पित करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. इस मंदिर का नाम है वनदेवी मंदिर. 



वनदेवी मंदिर कहां स्थित है


वनदेवी मंदिर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के पास खमतकाई में स्थिक है. यहां देवी को फल, फूल मीठा और चढ़ावा अर्पित नहीं किया जाता. बल्कि, सदियों से यहां पर देवी को पत्थर का भोग लगाया जाता है. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है. यहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि खेतों में मिलने वाले गोटा पत्थर को देवी मां को अर्पित किया जाता है. ये पत्थर देवी मां को काफी प्रिय है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति ऐसा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. 


यहां मातारानी को नारियल, फूल, पूजा सामग्री का चढ़ावा नहीं चढ़ाया जाता. यहां अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए लोग मां को पत्थक का ही भोग लगाते हैं. 5 गोटा पत्थर के साथ मां के आगे मनोकामना की फरियाद लगाते हैं. अगर आप भी छत्तीसगढ़ की तरफ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो वनदेवी मंदिर के दर्शन जरूर करें. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Guru Pradosh 2021: कल है गुरु प्रदोष व्रत, मनोकामना पूर्ति के लिए करें ये काम, जल्द बनेंगे बिगड़े काम


Annapurna jayanti 2021: माता पार्वती ने क्यों लिया था देवी अन्नापूर्णा का रूप, जानें कब है अन्नापूर्णा जयंती, तिथि और महत्व