Vivah Muhurat 2024: शादी और वैवाहिक आयोजन के लिए इस बार जुलाई के महीने में मात्र चार दिन ही पंचांग अनुसार शुभ माने जा रहे हैं. जुलाई में शादी विवाह के लिए सीमित मुहूर्त होने के पीछे कुछ विशेष कारण बताए जा रहे हैं.
इसके अलावा भद्रा लगने की वजह से जुलाई महीने के चार दिन ही विवाह करने के लिए उत्तम माने जा रहे हैं. वहीं 17 जुलाई से देवशयनी एकादशी की तिथि निर्धारित है जिस दिन मान्यता है कि भगवान विष्णु इस दिन से शयन करने चले जाते हैं. इसके बाद चातुर्मास शुरू हो जाता है.
जुलाई महीने की यह तिथि विवाह के लिए उत्तम
काशी के ज्योतिषविद पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार इस बार विवाह के लिए जुलाई महीने में शुभ मुहूर्त 9, 10, 11 और 12 जुलाई निर्धारित है.
इस बार जुलाई महीने में यह चार दिन ही विवाह के लिए उत्तम माने गए हैं. अन्य दिन भद्रा की वजह से श्रेष्ठ नहीं है. इसके बाद 17 जुलाई कों देवशयनी एकादशी है.
जहां मान्यता के अनुसार भगवान शयन के लिए चले जाते हैं. और इसके बाद कोई भी तिथि विवाह के लिए योग्य नहीं मानी जाती है.
इसके अलावा भारतीय सनातन परंपरा में कोई भी मांगलिक कार्य चातुर्मास के अवधि में पूर्ण नहीं किए जाते हैं. इसलिए जुलाई महीने के बाद अब नवंबर महीने में ही हिंदू रीति रिवाज के अनुसार होने वाले विवाह के लग्न तिथि का अवसर बन रहा है.
बनारस के मैरिज लॉन हाल में विवाह के लिए बंपर बुकिंग
वाराणसी में शादी समारोह के लिए कैटरिंग व्यवस्था देख रहे पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार जुलाई महीने में निर्धारित लग्न तिथि के लिए मैरिज लॉन को लेकर अच्छी बुकिंग देखी जा रही है.
लोगों ने महीनों पहले ही शादी समारोह के लिए मैरिज लॉन को आयोजन के लिए बुक कर लिया था. खासतौर पर इस बात का भी लोग ज्यादा मांग कर रहे हैं कि मैरिज लॉन में ओपन ग्राउंड के बजाय इंडोर व्यवस्था भी उपलब्ध हो जिससे बारिश होने पर उनके आयोजन में कोई बाधा उपलब्ध न हो सके.
इसके अलावा वाराणसी में कुछ ऐसे मैरिज लॉन भी हैं जहां पर चार लग्न तिथि होने की वजह से एक मैरिज लॉन में दो से अधिक बुकिंग भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Sawan 2024: सावन में इस बार 72 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों के मिट जाएंगे दुख-दर्द