Varuthini Ekadashi: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 26 अप्रैल मंगलावर को पड़ रही है. इस दिन वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन विधि-विधान से भगवान श्री हरि की पूजा और व्रत का विधान है. वरुथिनी एकादशी के दिन व्रत रखने से भगवान भक्तों की सभी संकटों से रक्षा करते हैं. आज के दिन कुछ उपायों को करने से हर संकट से छुटकारा पाया जा सकता है. 


वैवाहिक जीवन में प्यार पाने के लिए- 


वैवाहिक जीवन में प्यार और अपनापन बनाए रखने के लिए वरुथिनी एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु भगवान की पूजा तुलसी के पत्ते से करें. स्नान आदि के बाद तुलसी के पत्ते से भगवान विष्णु का श्रृंगार करें और तुलसी से ही भोग लगाएं. 


करियर में आ रही रुकावटों के लिए-


करियर या फिर बिजनेस में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए भगवान विष्णु को प्रणाम करके उनके ऊँ नमो भगवते नारायणाय मंत्र का जाप 21 बार अवश्य करें. इससे सभी रुकावटें दूर होती हैं और भविष्य सुनहरा होता है.   


अनबन खत्म करने के लिए- 


अगर किसी व्यक्ति से अनबन चल रही है, और आप उसे दूर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा के समय एक दक्षिणावर्ती शंख में जल और थोड़ा-सा गंगाजल भरें. और भगवान के सामने रखें और विधिवत्त तरीके से भगवान विष्णु की पूजा करें. पूजा के बाद शंख में भरे हुए जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. अगर संभव हो  तो थोड़ा जल जिस व्यक्ति से अनबन है उसे भी दें. ऐसा करने से जल्दी ही अनबन खत्म हो जाती है. 


संतान की खुशहाली के लिए- 


संतान की शादी को लेकर परेशान हैं, तो वरुथिनी एकादशी के दिन गले में पीले रंग का कपड़ा लेकर उस पर हल्दी की छीटें लगाएं और भगवान विष्णु को भेंट करें. इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. और जल्दी ही संतान के लिए कोई अच्छा रिश्ता मिलेगा. 


ऑफिस की स्थिति ठीक रखने के लिए- 


ऑफिस में स्थितियां आपके फेवर में नहीं चल रही हैं. तो वरुथिनी एकादशी के दिन एकाक्षी नारियल लेकर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें. इसके बाद एक साफ पीले रंगे के कपड़े या पोटली में बांधकर पास में रख लें. ऐसा करने से स्थिति आपके फेवर में आने लगती है. 


बिजनेस में होगी बढ़ोतरी-


बिजनेस की गति धीमी चल रही है, या बिजनेस में कोई बढ़ातरी नहीं हो रही, तो वरुथिनी  एकादशी के दिन 11 बार ऊँ नमो भगवते नारायणाय मंत्र का उच्चारण करते हुए श्री लहरि को 11 पीले रंग के फूल अर्पित करें. ऐसा करने से बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 


सुख-शांति के लिए उपाय- 


घर की सुख-शांति को नजर से बचाने के लिए भगवान विष्णु जी की मंदिर में आम का फल भेंट करें. अगर पका हुआ आम न मिले तो कच्ची आम्बी भी चढ़ा सकते हैं. ऐसा करने से घर की सुख-शांति को कभी नजर नहीं लगती.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Somvati Amavasya 2022: पति के दीर्घायु के लिए सबसे उत्तम है सोमवती अमावस्या व्रत, जानें है कब


Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर इन चीजों के दान से खुल जाती है बंद हुई किस्मत, जानें तिथि व मुहूर्त