Vastu Upay For Marriage: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर में मौजूद वास्तु दोष न सिर्फ शारीरिक बल्कि आर्थिक परेशानियों को भी न्यौता देते हैं. इसके चलते लोग अकसर काफी परेशान रहते हैं. कई कोशिशों के बाद भी उन्हें इन समस्याओं से छुटकारा नहीं मिलता, तप वास्तु टिप्स ही असर करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, घर में मौजूद वास्तु दोष विवाह योग्य सुवक और युवतियों की शादी में भी अड़चने पैदा करते हैं. कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी बेटा या फिर बेटी के लिए उचित पार्टनर न मिल पाना का कारण घर में मौजूद वास्तु दोष होते हैं. 


कई बार इन दोषों को कारण बना-बनाया रिश्ता भी टूट जाता है. अगर आपके बेटे या बेटी की शादी में भी देरी हो रही है, तो इन वास्तु टिप्स को अपनाकर घर के वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है. ऐसा करने से जल्दी ही खुशी मिलने की संभावना बढ़ जाती है. 


घर के वास्तु दोष दूर करने के उपाय


विवाह योग्य जातक का कमरा हो इस दिशा में-


वास्तु के अनुसार कई बार विवाह योग्य बच्चों का कमरा गलत दिशा में होना भी विवाह में देरी का कारण बनता है. अगर आपका बच्चा शादी योग्य हो गया है, तो उनका कमरा वायव्य कोष में होना चाहिए. और उन्हें उत्तर-पश्चिन दिशा में सोना चाहिए. अगर कमरा वायव्य कोण में नहीं है, तो ध्यान रखें कि उत्तर दिशा में सोना लाभकारी हो सकता है. 


कमरे का रंग-


बता दें कि वास्तु के अनुसार कमरे के रंग भी व्यक्ति की जिंदगी पर प्रभाव डालते हैं. वास्तु के अनुसार विवाह योग्य बच्चों के कमरे का रंग हल्का गुलाबी होना चाहिए. या फिर इस तरह का रंग करवाएं कि रंग आंखों को चुभे नहीं. बच्चों के कमरे का रंग ज्यादा गहरा,भूरा, नीला या फिर काला नहीं होना चाहिए. 


मैन्डरिन बत्तख-


जिन जातकों की शादी में किसी न किसी कारण से देरी हो रही है, उन्हें वास्तु कमरे में मैन्डरिन बत्तख का जोड़ा रखने की सलाह देता है. बत्तख रखते समय ध्यान रखें कि इसमें एक नर और एक मादा होनी चाहिए. ऐसा करने से उनका विवाह जल्दी हो जाएगा. 


दीवार से चिपका न हो पलंग-


वास्तु जानकारों का मानना है कि विवाह के लिए इंतजार कर रहे लोगों को अपने कमरे में पलंग इस तरह लगाना चाहिए कि वे दोनों तरफ से उतर सकें. अर्थात पलंग दीवार से पूरी तरह सटा न हो.ऐसा करना विवाह में रुकावट का कारण बनता है. 


Mangalwar Upay: आज जरूर कर लें हनुमान जी के ये महाउपाय, हर मनोकामना होगी पूरी


Mokshada Ekadashi 2021: मोक्षदा एकादशी व्रत में भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की आराधना से बढ़ती है धन संपदा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.