Vastu Plant: घर में ये पौधा लगाने से भरी रहती है तिजोरी, नहीं होती धन की कमी, मां लक्ष्मी को प्रिय है ये पौधा
Harsingar Plant At Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़-पौधे लगाने से घर के वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है. वास्तु के अनुसार हर चीज का सही दिशा और सही जगह पर होना बेहद जरूरी है.
Harsingar Plant Tips: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर में पेड़-पौधे लगाने से घर के वास्तु दोषों (Vastu Dosh) को दूर किया जा सकता है. वास्तु के अनुसार हर चीज का सही दिशा और सही जगह पर होना बेहद जरूरी है. गलत दिशा में पौधे लगाने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है. वहीं, अगर सही दिशा में सही पौधों को लगा लिया जाए, तो इससे धन में वृद्धि और खुशहाली आती है. वास्तु में ऐसे ही एक पौधे की बात की गई है जिसे हरसिंगार (Harsingar Plant) के नाम से जाना जाता है. ये बहुत ही पवित्र होता है और मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को बेहद प्रिय है. आइए जानते हैं इस पौधे के बारे में.
मां लक्ष्मी को प्रिय है हरसिंगार
वास्तु के अनुसार घर में हरसिंगार का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. मान्यता है कि हरसिंगार का पौधा समुद्र मंथन के दौरान निकला था. इसके बाद भगवान इंद्र ने इसे ले जाकर अपनी वाटिका में लगा दिया. हरसिंगार के प्रभाव से देवतागण भी खुशहाल रहने लगे. कहते हैं मां लक्ष्मी को ये पौधा बेहद प्रिय है.
स्वर्ण दान के बराबर मिलता है पुण्य
हरसिंगार के पौधे को लेकर मान्यता है कि इसे किसी मंदिर परिसर या नदी के किनारे लगाने से स्वर्ण दान जितना पुण्य मिलता है. इतना ही नहीं, हरसिंगार के पौधे को लेकर ये भी मान्यता है कि इसे लगाने से चिरयौवन की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण ने इसे देवलोक से लाकर रुकमणी को दे दिया था. और इसी कारण उन्हें चिरयौवन प्राप्त हुआ था.
हरसिंगार का पौधा इस दिशा में लगाएं
वास्तु के अनुसार हरसिंगार का पौधा पूरब या उत्तर दिशा में लगाना उत्तम रहता है. इसे लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. और परिवार में खुशहाली छाई रहती है. कहते हैं कि जिस घर में हरसिंगार का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. हरसिंगार का फूल मां लक्ष्मी को चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Astrology: इन 4 राशि के लोगों से पंगा लेने से पहले कई बार सोंचे, मरते दम तक निभाते हैं दुश्मनी