एक्सप्लोरर
Advertisement
Vastu Shastra: घर की खराब लाइट घटाती है भविष्य के उजाले, अलमारी में लगी चाभी कराती है धन का नाश
Vastu Shastra: घर में शुभता लाने के लिए हम अनेकों उपाय करते हैं, परंतु क्या आप जानते हैं, घर में अनजाने में होने वाली गलतियां हमें कंगाल बना सकती है.
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र दिशाओं, तत्वों, तरंगों एवं अन्य सूक्ष्म बातों से जुड़ा है. यह हमारे जीवन में आने वाली समस्याओं के बारे में भी अवगत कराता है. कुछ बिंदुओं पर यदि ध्यान में रखें, तो हमारे घर की नकारात्मकता कोसो दूर जा सकती है और घर में सुख-शांति उन्नति का आगमन हो सकता है. यदि आपके घर में पैसा नहीं रुकता या स्वास्थ्य खराब रहता है. तो कुछ बातों का पालन करिए इससे सकारात्मक ऊर्जा और शुभता प्राप्त होगी.
- घर में फ्यूज ट्यूबलाइट या बल्ब हो तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए, काफी लंबे समय तक खराब लाइट भविष्य के उजाले को कम कर देती है इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए, की पूरे घर में कोई भी स्थान ऐसा न हो जहां 24 घंटे में एक बार भी रोशन न हो. ऐसी चीजें हमारी किस्मत को भी फ्यूज कर सकती है अर्थात तरक्की में आड़े आ सकती है.
- बंद घड़ी को घर में रखना अपशकुन माना जाता है, घड़ी बंद रहना या धीमी चलना यह हमारे समय को खराब करती है. यह घर में निगेटिव एनर्जी को बढ़ाती है, मन से नकारात्मक विचारों का नाश करती है. इससे पारिवारिक कलह बढ़ती है.
- दरवाजे पर खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए पुराने समय से यह परंपरा चली आ रही है कि घर से निकलते समय भरी बाल्टी दिख जाए तो जिस प्रयोजन से जा रहें है वह कार्य बन जाता है. वहीं इसके विपरीत जब द्वार पर खाली बाल्टी रखी होती है तो वह रिक्तता का सूचक है यानी जल का लोप हो गया है ऐसे में जिस प्रयोजन से जा रहें हैं उस काम से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है.
- मकड़ी का जाला यदि घर में बार-बार लगता है तो इसे साफ कर देने में ही समझदारी है क्योंकि यह हमारे आने वाले खराब दिनों की ओर इशारा करता है. यह सब घर में बीमारी का आगमन होने के संकेत हैं. ईशान कोण (पूरब-उत्तर) में मकड़ी का जाला बिल्कुल नहीं लगना चाहिए क्योंकि यह भूस्वामी को तनाव देता है.
- घर में टूटा या चिटका शीशा बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह घर में नकारात्मकता लाता है. ऐसा होने से घर में रहने वाले लोगों के बीच मनमुटाव बना रहता है. एक बात और दो शीशे कभी आमने-सामने भी नहीं रखने चाहिए. यह भी भ्रम देते हैं. अशांति देते हैं. रोग लेकर आता है.
- आजकल घर को सजाने के लिए लोग कैक्टस का पौधा घर में लगाते हैं. यह पौधा कांटेदार होता है. जिसके कारण घर में कलह होती है अर्थात कोई भी चीज जिसमें शूल हो वह जीवन को कष्ट देने वाले होते हैं.
- घर में युद्ध की तस्वीरें, रणभूमि की तस्वीरें, कटा हुआ सिर, हिंसक जानवरों की तस्वीरें इत्यादि नहीं रखनी चाहिए, इनसे घर की पारिवारिक शांति भंग होती है.
- आजकल जगह की कमी होने के कारण सामान रखने के लिए बेड भी बॉक्स वाले होते हैं. जिस बेड में आप सोते हैं, यदि वह बॉक्स वाला है तो उसमें नुकीली और इलेक्ट्रॉनिक चीजों को रखने से बचना चाहिए. ऐसा सामान रखने से घर में लक्ष्मी के आगमन में समस्याएं उत्पन्न होती है. व्यक्ति को अधिक मेहनत करने के बाद भी इच्छित फल प्राप्त नहीं होता है.
- अकसर लोग अलमारियों में चाभी लगी छोड़ देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. यह बिल्कुल गलत है. ऐसा करने से धन का नाश होता है.
- यदि घर में नल खराब है या उसमें पानी हमेशा टपकता रहता है तो उसे तुरंत ठीक करा लें, ऐसे घर में पैसा अनचाही चीजों में खर्च होता है.
यह भी पढ़ें:
Shani Dev: 2022 में इन राशि वालों के होने जा रहे हैं 'वारे-न्यारे', शनि नहीं करेंगे करेंगे परेशान
2022 में इन राशि के लोगों को मिल सकता विदेश जाने का मौका, जानें इस लिस्ट में कौन सी राशियां है शामिल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion