Vastu Tips: वास्तुशास्त्र प्रमुख रूप से आठों दिशाओं का ज्ञान कराता है. यह जीवन को खुशहाल बनाने और जीवन की समस्याओं को दूर करने का उपाय बताता है. कभी –कभी व्यक्ति अपने जीवन में बहुत सारे उपाय करके या अत्यधिक परिश्रम करके थक जाता है, परंतु उसकी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहती हैं. कम होने का नाम नहीं लेती है. ऐसे में वास्तुशास्त्र ने कुछ उपाय सुझाये हैं. इन्हें अमावस्या के दिन जरूर करें, लाभ हो सकता है.
अमावस्या को करें ये उपाय दूर होगी समस्याएं
- अमावस्या को शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं. दीपक में बत्ती रूई के स्थान पर लाल रंग के धागे की रखें. यदि दीपक में थोड़ी सी केसर डाल दें तो उत्तम होगा. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं तथा उस घर में सुख शांति और समृद्धि की कभी कमी नहीं होने देती हैं.
- वास्तुशास्त्र में ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्व को हल्की दिशा माना जाता है. इसे सर्वाधिक स्वच्छ, पवित्र और हल्का रखें. इस दिशा में शिक्षा, अध्ययन और खेलकूद के साथ लोगों से मिलने व चर्चा करने का काम करें.
- अमावस्या के दिन मीठी खीर बनाकर गरीब और जरूरतमंद ब्राह्मण को भोजन कराएं. इससे जीवन की अस्थिरता दूर हो जाती है. घर में लक्ष्मी वास करती हैं.
- कालसर्प दोष निवारण के लिए सुबह स्नान के बाद चांदी से निर्मित नाग-नागिन की पूजा करें. सफेद पुष्प के साथ इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
- धार्मिक दृष्टि से अमावस्या की तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इस लिए अमावस्या के दिन स्नान आदि के बाद पितरों को ध्यान करते हुए जप, तप, दान आदि करने से उत्तम फल प्राप्त होता है.
- धार्मिक मान्यता है कि व्यक्ति यदि अमावस्या को दान करे तो यह सीधे उसके पूर्वजों को प्राप्त होता है. इससे उन्हें पितरों एवं पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- अमावस्या तिथि को पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. कपूर, चंदन और लोबान का धुआं पूरे घर में करें. तथा घर में पितरों की तस्वीर लगाएं.