Vastu Shastra : घर के अंदर किस दिशा में लगा पौधा करता है मालामाल, जानिए कौन सा पौधा लगाएं घर में
Vastu Shastra : वास्तु के अनुसार 10 दिशाएं है. जिसमें से 8 दिशाओं को धरातल पर स्पष्ट किया जा सकता है. जिनमें कई ऐसे पेड़-पौधे हैं. जो सुख-समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य को भी बढ़ाने वाले होते हैं.
Vastu Shastra : अपने आस-पास हरियाली देखना शायद ही किसी व्यक्ति को नापसंद होगा. घरों के भीतर पौधों का लगाना आजकल अत्यधिक प्रचलन में है. अब प्रश्न आता है कि कौन सा पौधा घर में लगाना चाहिए, साथ ही किस पौधे को किस दिशा में लगाना शुभता का सूचक लाता है. इस पर विस्तार रूप से बताएंगे. दिशाओं का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. वास्तु के अनुसार 10 दिशाएं है. जिसमें से 8 दिशाओं को धरातल पर स्पष्ट किया जा सकता है. हर दिशा में नकारात्मक और सकारात्मक दोनों प्रकार की ऊर्जा विद्यमान है. कई ऐसे पेड़-पौधे हैं. जो सुख-समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य को भी बढ़ाने वाले होते हैं, इनकी शुभता तब और बढ़ जाती है, जब हम इसे वास्तु के अनुसार घर के भीतर या फिर आस-पास लगाते हैं. आइए जानते हैं कि घर की खूबसूरती के साथ शुभता को बढ़ाने वाले पवित्र और पूजनीय पेड़-पौधों का कहां पर लगाना चाहिए और किन वास्तु नियमों का ख्याल रखना चाहिए.
सुख-समृद्धि बढ़ाता है घर में लगा मनी प्लांट
मनी प्लांट लगाने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे अच्छी दिशा होती है. इस दिशा के संचालक भगवान श्रीगणेश हैं और प्रतिनिधि शुक्र हैं. अतः इस दिशा में यह पौधा लगाने से घर की सुख समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मनी प्लांट का पेड़ लोग अपने घरों में सुंदरता के साथ ही पैसों की बढ़ोत्तरी के लिए भी लगाते है.
नौकरी में उन्नति के लिए एलोवेरा घर में लगाना शुभ
हमारी स्किन के साथ-साथ घर के लिए भी एलोवेरा को काफी शुभ माना जाता है, इसे आप घर के किसी भी हिस्से में लगा सकते है. कड़ी मेहनत के बाद भी नौकरी में उन्नति नहीं मिल रही है, उन लोगों को घर में एलोवेरा का पौधा लगाना चाहिए. एलोवेरा का पौधा नौकरी मिलने और कार्यक्षेत्र में आ रही किसी भी तरह की समस्याओं को दूर करने में सक्षम होता है. इसके भीतर घर में विद्यमान निगेटिव एनर्जी को कम करने की क्षमता होती है.
घर की नकारात्मकता को दूर भगाती है तुलसी
तुलसी का पौधा एक महत्वपूर्ण औषधि के साथ-साथ घर के लिए भी अत्यंत शुभ माना जाता है. तुलसी का पौधा प्रायः सभी घरों में देखा जा सकता है. इस पौधे से घर में नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस पौधे के लिए उत्तर-पूर्व, पूर्व और उत्तर दिशा शुभ फलदायी होती है. ब्रह्म स्थान यानी घर के सेंटर में भी लगाना शुभ होता है
संकटों को हरता है नीम का पेड़
स्वस्थ और निरोगी जीवन जीना किसे पसंद नहीं होता है. नीम का पेड़ हमारी इस पसंद के लिए पूर्ण रूप से सही साबित होता है. घर की दक्षिण दिशा की ओर नीम का पेड़ जीवन में आ रहे संकटों को हरने वाला होता है. घर की छाया से यदि थोड़ी दूर पर नीम का वृक्ष लगाया जाए तो यह अति शुभ फलदायी होता है.
शोक को हरने वाला होता अशोक का पेड़
अशोक का वृक्ष शोक को हरता है रामचरित मानस के सुन्दरकांड में सीता जी ने कहा है-
सुनहि बिनय मम बिटप असोका । सत्य नाम करु हरु मम सोका ।।
यानी हे अशोकवृक्ष! मेरी विनती सुन! मेरा शोक हर ले और अपना [अशोक] नाम सत्य कर यह एक पवित्र पेड़ है, जिसके पत्तों का उपयोग पूजा-पाठ और शुभता के लिए किया जाता है. इस पेड़ को घर के पश्चिम में लगाने से सभी दुखों का नाश होता है.