Vastu Tips For Banana Tree At Home: अक्सर लोग घर में केले का पेड़ लगाने से मना करते हैं. लेकिन अगर सही मायने में जानें तो इसे घर में लगाने से दिक्कत नहीं होती बल्कि इसे गलत जगह पर लगाना अशुभ होता है. इसलिए लोग इसे घर में लगाने के लिए मना करते हैं. लेकिन अगर ज्योतिषीय नियमों का पालन करते हुए केले का पेड़ लगाया जाए तो घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है.


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक केले के पेड़ में देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु का निवास होता है. यदि घर में केले का पेड़ गलत जगह पर लगा होगा और उसकी सही देखभाल नहीं की जाएगी तो जीवन में ढेर सारी परेशानियां आती हैं. इसलिए केले का पेड़ लगाने के से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें.


रखें इन बातों का ध्यान



  • केले का पेड़ हमेशा ईशान कोण में लगाएं. इसके अलावा पूर्व और उत्तर दिशा में भी केले का पेड़ लगा सकते हैं. 

  • केले का पेड़ कभी भी आग्रेय कोण, दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.  

  • जब भी केले का पेड़ लगाएं तो उसके अगल-बगल तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं. कहते हैं कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु वास करते हैं. वहीं, तुलसी जी में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए ऐसे में इन

  • दोनों पौधों को साथ लगाने से व्यक्ति को दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

  • प्रत्येक गुरुवार को केले के पेड़ पर हल्दी चढ़ाएं और रात्रि में घी का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है.

  • केले के पेड़ को घर के मुख्य द्वार के सामने कभी भी ना लगाएं. 

  • केले के पास में कभी भी कांटेदार पौधा न रखें फिर, चाहे वह गुलाब का पौधा क्यों न हो.

  • तने के चारों ओर हमेशा लाल या पीले रंग का धागा बांधना जरूरी है.

  • पेड़ में हमेशा साफ पानी डालें. कपड़े, बर्तन आदि के बचे पानी को इस पेड़ में भूलकर भी ना डालें. 

  • पेड़ के आसपास हमेशा साफ सफाई रखें.अगर कोई पत्ता सूख जाए तो उसे फौरन निकालकर फेंक दें.

  • केले का पेड़ अगर ज्योतिषीय नियमानुसार लगाएंगे तो परिवार में सुख, समृद्धि और आरोग्य के साथ खुशियां आती हैं. 

  • केले का पेड़ लगाने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है और धन संकट दूर होता है.


ये भी पढ़ें :- Morpankhi Paudhe ke Vastu Upay: जीवन में हैं टेंशन तो जोड़े में लगा लें ये चमत्कारी पौधा, होगी मनचाही मुराद पूरी


Vastu Shastra Tips: उधार मांग कर न करें इन चीजों इस्तेमाल, नहीं तो हो सकता है नुकसान




Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.