Vastu Upay: बेसमेंट बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना जीवन भर पड़ेगा पछताना
Vastu Upay for Basement: यहां हम घर के नीचे तहखाना बनवाने के संबंध में कुछ विशेष सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे.
![Vastu Upay: बेसमेंट बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना जीवन भर पड़ेगा पछताना Vastu shastra Keep in mind while making basement otherwise Vastu Upay: बेसमेंट बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना जीवन भर पड़ेगा पछताना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/dc02ceba60bc6bcb06c5334e1d14ccf8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips for basement: वैसे तो वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर के नीचे बेसमेंट बनवाना अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन फिर भी अगर किसी आवश्यकता बस घर के नीचे बेसमेंट बनवाने की जरूरत पड़ जाए तो उसके लिए हवा पानी और शुद्धता का ध्यान रखना आवश्यक है. कभी-कभी लोग बेसमेंट (Vastu Tips for Basement) बनवाते समय उसके दिशा का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से उन्हें हवा पानी की परेशानी होती है, और बेसमेंट बदबूदार हो जाता है. बेसमेंट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो सके इसके लिए आवश्यक है कि उसमें रोशनी और हवा का पर्याप्त इंतजाम हो. जलभराव न हो. इसलिए कुछ चीजें ध्यान रखना बहुत आवश्यक है.
बेसमेंट बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान (Keep these vastu tips in mind while make a basement)
- बेसमेंट हमेशा सड़क से ऊंचा ही रखें उसे सड़क के लेबल में बिल्कुल ना मिलाएं.
- हवा का पर्याप्त इंतजाम हो इसके लिए आवश्यक है कि उसमें उत्तर और पूर्वी कोने पर रोशनदान हो.
- बेसमेंट में कभी भी बाथरूम में और टॉयलेट नहीं बनवाना चाहिए इससे बेसमेंट हमेशा बदबूदार रहता है.
- बेसमेंट के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से पर कोई खिड़की दरवाजा या रोशनदान न बनाएं.
- उत्तरी और पूर्वी कोने पर लगने वाली खिड़कियां सड़क से ऊंची होनी चाहिए. जिससे उसमें से सूर्य का प्रकाश और हवा आसानी से बेसमेंट में प्रवेश कर सकें.
- बेसमेंट में कोई भी ऐसा सामान न इनस्टॉल करें जो काफी दिनों तक के लिए उस में पड़ा रहे.
- बेसमेंट का प्रयोग बेडरूम के तरीके से नहीं करना चाहिए. उसमें किचन नहीं बनाना चाहिए.
- बेसमेंट को गोदान के तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन साथ-साथ उसके साफ सफाई का ध्यान देना भी अत्यंत आवश्यक है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)