Vastu Shastra: हर व्यक्ति के लिए घर बनवाना सबसे बड़ा और परम सुखदाई कार्य होता है. हर मनुष्य अपने घर को वास्तु के अनुसार बनाना और सजाना चाहता है. वास्तु शास्त्र का हिंदू मान्यता में बहुत अधिक महत्व है. लोग अपने घर में वास्तु के अनुसार तमाम तरह के परिवर्तन करते रते हैं. चीजें सुव्यवस्थित हों और उचित स्थान पर राखी हों. इसके लिए भी वास्तु शास्त्र की जानकारी होना बहुत आवश्यक है.


गर्मी के दिनों में लोग अपने घर में मिट्टी के बने हुए बर्तन घड़े या सुराही में पानी भर कर रखते हैं. वे पानी से भरे बर्तन को किस जगह पर और कहां रखें जिससे उस घर में सुख शांति और समृद्धि का वास हो. यह जानने के लिए वास्तु शास्त्र का ज्ञान होना अति आवश्यक है. आइये जानें इस विषय पर वास्तुशास्त्र के एक्पर्ट  की क्या राय है?


इस दिशा में रखें सुराही


वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी से बने हुए घड़े या सुराही में पानी भरकर घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए. यह ध्यान रखना चाहिए कि पात्र पानी से सदैव भरा रहे वह खाली कदापि ना रहे. जैसे ही सुराही या घड़े का पानी कम हो उसमें पर्याप्त मात्रा में पानी भर दिया जाना चाहिए.


घर धन-धान्य से रहता है परिपूर्ण


वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में देवी देवताओं का वास होता है. इसीलिए जल से भरे हुए घड़े या सुराही को उत्तर दिशा में रखने पर माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और वह घर सदैव धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है.


माता लक्ष्मी का वास


माता लक्ष्मी का वास होने की वजह से घर में पैसे की तंगी नहीं होती. इससे गृह क्लेश के संभावना भी कम हो जाती है क्योंकि सारे कार्य सुगमता से संपन्न होते रहते हैं. इससे घर में सुख और समृद्धि भी बढ़ती है. लोगों में सामंजस्य भी बना रहता है.



  • सभी को वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर में चीजों को व्यवस्थित करके रखना चाहिए. इससे गृह क्लेश नहीं होता और सुख समृद्धि बनी रहती है.

  • वास्तु के अनुसार रोज शाम को तुलसी के पौधे के पास मिट्टी के दीपक जलाने से घर में धन धान्य की कमी नहीं होती. परिवार में एकता रहती है. धन, वैभव, और संपन्नता आती है.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार इन छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर हम अपने जीवन में आने वाली परेशानियों को कम कर सकते हैं और एक बेहतर जिंदगी जी सकते हैं.


यह भी पढ़ें-



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.