Vastu Shastra: नमक के प्रयोग से दूर कर सकते हैं घर की नकारात्मक ऊर्जा, धन का संकट भी होगा दूर
Vastu Shastra: नमक से घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं. इतना ही नहीं नमक के छोटे छोटे प्रयोग से धन की कमी को भी दूर किया जा सकता है, कैसे आइए जानते हैं.
Vastu Tips: नमक सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के काम ही नहीं आता है, नमक का एक प्रयोग और भी है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. नमक घर की सुख समृद्धि भी बढ़ाता है इतना ही नहीं अगर धन की समस्या से जुझ रहे हैं तो इसका सही ढंग से प्रयोग धन की कमी को भी दूर करता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक ऊर्जा का भंडार है. पुराने समय में घर की सुख समृद्धि के लिए नमक का प्रयोग किया जाता था. कई विशेष तरह की पूजा में नमक का इस्तेमाल किया जाता है. नमक के प्रयोग से वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है.
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करे नमक घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में अहम भूमिका निभाता है. बिना तोड़फोड के नमक का प्रयोग कर घर की खराब ऊर्जा को निकाला जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि घर में नमक से पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद मिलती है, वहीं नमक का पोछा लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं पाती है.
बाथरूम में रखें नमक वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि बाथरूम घर की नकारात्मक ऊर्जा का सबसे बड़ा कारण है. इसलिए नमक को कांच की शीशी में भरकर रख दें. ऐसा करने से किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. वहीं नमक संक्रमित रोगों को फैलाने वाले कीटाणुओं का भी नाश करता है.
धन की कमी को दूर करता है नमक को एक शीशी में लौंग के साथ भरकर रखने से कई प्रकार की परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है वहीं यदि अनावश्यक कामों में धन खर्च हो रहा है तो उसे भी रोकता है. नमक को कांच की शीशी में भरकर रखने से राहु संबंधी परेशानी कम होती है. राहु की अशुभता से घर में रोग, तनाव और कलक का वातावरण बना रहता है और घर का मुखिया को हर कार्य में बाधाओं का सामना करना पड़ता है.