Vastu Tips: रोजमर्रा में कई चीजें ऐसी हो जाती है, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं या उन पर ज्यादा फोकस नहीं करते. लेकिन उनका हमारे जीवन से सीधे तौर पर संबंध होता है. घर या किचन में बहुत से काम या चीजें ऐसी होती है, जो हाथ से अचानक गिर जाती हैं या टूट जाती हैं. लेकिन हम उसे डेली रूटीन का हिस्सा मानकर अनदेखा कर देते हैं. लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं, जो अगर हाथ से गिर जाएं या टूट जाएं तो उनका जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है. वैसे देखा जाए तो इन चीजों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता, लेकिन जो लोग वास्तुशास्त्र को मानते हैं वे इन बातों का बहुत ख्याल रखते हैं. तो चलिए डालते हैं एक नजर ऐसी ही चीजों पर जिनका हाथ से गिरना शुभ नहीं माना जाता. 


1. नमक का गिरना-


दिनभर में कई बार काम आने वाली सामग्री नमक किचन का अहम हिस्सा होती है. ऐसे में अगर नमक हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाए, तो इसे शुभ नहीं माना जाता. कहते हैं कि घर में नमक के गिरने से चंद्रमा और शुक्र दोनों कमजोर होते हैं. इतना ही नहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि नमक का गिरना विवाद का सूचक होता है. कभी-कभी ऐसा होने पर परेशान नहीं होना चाहिए. लेकिन जल्दी-जल्दी हाथ से नमक गिरना घर में वास्तु दोष का कारण हो सकता है. 


2. तेल का गिरना-


पूजा घर से लेकर किचन तक सभी जगह तेल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र में तेल का गिरना शुभ संकेत नहीं होता. इसका कारण ये है कि तेल शनि ग्रह का प्रतीक होता है. इसलिए ही शनिवार के दिन शनि देव का तेल चढ़ाते भी हैं और दान भी देते हैं. ऐसे में अगर आपके हाथ से बार-बार तेल गिरता है तो धन हानि का संकेत होता है. साथ ही, तेल का गिरना आपके कार्यों में बाधाएं भी उत्पन्न करता है. 


3. दूध गिरना-


दूध चंद्रमा का प्रतीक होता है. ऐसे में अगर गैस पर रखा दूध उबलकर गिरने लगे या फिर दूध का ग्लास हाथ से छूट जाए तो इसे अशुभ माना जाता है. ये घटना आर्थिक संकट की ओर इशारा करती है. वास्तु शास्त्र की मानें तो ये घटना कई बार घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी की ओर भी इशारा करती है, जिसकी वजह से दूध गिरता है. 


4. अनाज का गिरना-


कहते है कि खाना परोसते समय या किसी को देते समय हाथ से प्लेट गिर जाए तो ये शुभ नहीं माना जाता है. वास्तु के अनुसार ये किचन से जुड़े किसी वास्तु दोष के कारण होता है. 


Vastu Tips: बिगड़े और रुके हुए कामों को बनाने का ये है एक सरल उपाय, आप भी जानिए


Vastu Tips: सूरज ढलने के बाद ये काम करना होता है अशुभ, घर में मां लक्ष्मी की नहीं बनती कृपा