Vastu Tips For Marriage: वास्तुशास्त्र में हर चीज के लिए सही दिशा के बारे में बताया गया है. कहते हैं कि अगर आप दिशा को ध्यान रखकर काम करेंगे तो आपके काम में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आएगी. अगर वास्तु के नियमों को ध्यान में न रखा जाए, तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाते हैं. इससे घर में निगेटिव एनर्जी का प्रवाह उत्पन्न होने लगता है और जीवन में समस्याएं और तरक्की में रुकावट पैदा होने लगती हैं. कई बार लोगों के विवाह में कई प्रकार की बाधाएं और समस्याएं सामने आने लगती हैं. कई बार बात बनते-बनते टूट जाती है. या फिर सही संबंध नहीं बन पाते हैं. ऐसे में वास्तुशास्त्र के नियमों का पालन करके इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. 


वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जो विवाह में आ रही दिक्कतों का दूर करने में सहायक है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ वास्तु उपायों के बारे में, जिनका पालन करके आप विवाह में आ रही अड़चनों को दूर कर सकते हैं. 


1-वास्तु के अनुसार विवाह योग्य लड़कों को कभी भी दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ नहीं सोना चाहिए. वहीं, विवाह योग्य लड़कियों को उत्तर पश्चिम दिशा में सोना चाहिए. इससे शादी के योग जल्दी बनते हैं. 


2- इस बात का ध्यान रखें कि सोते समय आपके पैर उत्तर और सिर दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए. 


3- विवाह योग्य लड़के या लड़कियों का कमरा हवादार और रोशनी वाला होना चाहिए. कहते हैं कि अंधेरे कमरे में रहने या सोने से जीवन में निगेटिविटी आती है. 


4- वास्तु के अनुसार सोते समय बेड पर गुलाबी रंग की चादर बिछाना उत्तम रहता है. गुलाबी रंग को प्रेम का रंग माना जाता है. कहते हैं कि इस रंग की बेडशीट पर सोने से मन में प्रेम-प्यार की भावनाओं में वृद्धि होती है.


5- अगर लड़कों के विवाह में बाधा आ रही है, तो उनके कमरे की दीवारों पर गुलाबी या चमकदार पीले रंग से सफेदी करवानी चाहिए. कहते हैं कि ये दोनों ही रंग विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करते हैं. 


6- वास्तु के अनुसार विवाह योग्य लड़कियों के कमरे में फूलों की पेंटिग लगाना शुभ फलदायी होता है. फूल सौन्दर्य, प्यार और रोमांस का प्रतीक होते हैं. इतना ही नहीं, घर के ड्राइंगरूम में फूलों की पेंटिंग लगाने से लड़कियों के लिए शादी के अच्छे रिश्ते आने शुरू हो जाते हैं.


6- विवाह योग्य लड़के और लड़कियों को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। ये रंग नकारात्मकता और विरोध का रंग हैं। वास्तु के अनुसार इस रंग के कपड़े आपका संबंध बनने में विपरीत प्रभाव उत्पन्न करते हैं।


7- विवाह योग्य लड़के या लड़कियों के कमरे में एक से अधिक दरवाजे नहीं होने चाहिए।वास्तु के अनुसार ये आपके विवाह और मन में भटकावा उपन्न करता है।


8- जिन लोगों के विवाह में समस्या आ रही हैं, उन्हें घर में केले का पौधा लगा कर, प्रतिदिन पौधे की पूजा करें। केले के पौधे में विष्णु जी का वास होता है जो हमारी विवाह संबंधी समस्याओं को तुरंत हल करते हैं।  


Vastu Tips: बेडरूम का कैसा होना चाहिए वास्तु शास्त्र, जानिए


Vastu Tips: आपके जीवन में चार चांद लगा सकते हैं वास्तुशास्त्र के केवल ये 5 उपाय, जरूर अपनाएं